मंडल-अध्यक्ष हरिरामानी ने दी पालिका घेराव की चेतावनी

खोज खबर छत्तीसगढ़ संवाददाता तिल्दा-नेवरा
तिल्दा-नेवरा! करोड़ों की लागत से बना मुख्य गार्डन आजकल जन-जन में चर्चा का विषय बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि स्थानीय 22 वार्डों के निवासियों के लिए यह गार्डन लंबे समय से जिम, तरोताजा हवा की दृष्टि से इकलौता स्वास्थ्य-वर्धक स्थल रहा है, वहीं बच्चों के लिए झूलों, फिसलपट्टी और अन्य मनोरंजक साधनों से परिपूर्ण भी माना जाता था। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग शाम 5 बजे से 8 बजे तक इवनिंग-वाक और खेलकूद के लिए आते हैं। काफी समय से गार्डन की हालत और व्यवस्था बद से बदतर होते जा रही है। इसके खिलाफ काँग्रेस पार्टी ने विरोध जताते हुए हल्ला बोलते हुए गार्डन का मुआयना किया।
काँग्रेसियों ने शाम को गार्डन में पहुँच कर मोमबत्तियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और अंधेरे में मोमबत्ती की रोशनी से आने-जाने वालों का पथ-प्रदर्शन किया। काँग्रेस के मंडल अध्यक्ष विजय हरिरामानी ने बताया कि गार्डन में चारों तरफ अंधकार व्याप्त है, अच्छा-भला विकसित उद्यान घास-फूस और अव्यवस्था से भर चुका है। केंद्र में भाजपा सरकार, राज्य में भाजपा सरकार, पालिका में भाजपाई सत्ता होते हुए भी यह ट्रिपल इंजन सरकार जनहित के कार्यों को संपन्न कराने में पूरी तरह असफल रही है। इस फेल इंजन वाली सत्ता को यूँ ही धक्का मारकर चलाया जा सकता है। हरिरामानी ने कहा कि एक हफ्ते में जनता की गार्डन संबंधी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ, तो पालिका का घेराव करेंगे।
इधर रोज इवनिंग वाक के लिए गार्डन आने वाली 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने गार्डन में अंधेरा होने से दुर्घटना की आशंका जताई और एक भी बाथरूम न होने पर नाराजगी व्यक्त की। कई लोग मोबाइल की टॉर्च जलाकर घूमते हुए नजर आये।
वरिष्ठ कांग्रेसी सुनील सोनी व पार्षद राजेश कोटवानी ने कहा कि जिम के इक्विपमेंट टूटे-फूटे पड़े हैं, इसे उपयोग करने वालों को चोट लगने का खतरा है। वरिष्ठ काँग्रेसी मनोहर गेहानी, नानकराम छाबड़िया, गोवर्धन यदु ने आम जनता को होने वाली भारी परेशानी के लिए चिंता व्यक्त की और बताया कि बच्चों के झूले टूटे-फूटे हुए हैं, फिर भी बच्चे झूलने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में किसी भी बच्चे को गंभीर चोट लगने की संभावना है। गार्डन के रखरखाव के लिए कोई चौकीदार या माली उपस्थित नहीं पाया गया।
रात में भीड़भाड़ के समय गायों को गार्डन में खुला छोड़ देने पर काँग्रेसियों ने सनसनीखेज खुलासा किया कि पालिका द्वारा घास कटवाने का खर्च बचाने के लिए गायों को घास चरने के लिए छोड़ दिया जाता है। देवादास टण्डन ने कहा कि यह महिलाओं-बच्चों के लिए सचमुच चिन्ता-जनक है, जब नगरपालिका अध्यक्ष खुद महिला हैं। लेडीज-बाथरूम और पीने के पानी का अभाव तो है ही, मवेशी कभी भी भीड़ में भड़ककर हमला कर सकते हैं।
ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी एम ओ अनिष ठाकुर से सम्पर्क करने पर बताया कि
गार्डन में लाइट लगाने के लिए आडर दे दिया है तीन/ चार दिन में लग जायेगा और जो गार्डन आने जाने वाले लोगों से अपील है की वह मुख्य गेट अंदर जाने के बाद बंद करें जिससे गाय या अन्य जानवर न जाए जिसमें किसी को भी असुविधाएं न हो प्रदर्शन में सेक्टर उपाध्यक्ष कैलाश गाँधी,सेक्टर कोषाध्यक्ष मनोज सोनी, द्वारिका शर्मा, मनोहर भोजवानी, राजेश जेठवानी,अनूप रवानी, सुनील सोनी व अन्य काँग्रेसी भी उपस्थित थे।

khojkhbarchhattisgarh hindi news