
थाना तिल्दा नेवरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए खेत से जाली तार चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गए दो बंडल जाली तार एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया है।
प्रार्थी गजाधर साहू, निवासी सरोरा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने एक वर्ष पूर्व अपनी कृषि भूमि में नीलगिरी पौधे लगाए थे, जिनकी सुरक्षा के लिए चार बंडल लोहे की जाली तार खरीदकर खेत के चारों ओर लगाया गया था। दिनांक 28 अगस्त को खेत में जाकर देखने पर पाया कि लगाए गए जाली तार में से दो बंडल चोरी हो गए हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सरोरा निवासी चार आरोपियों —
1. ईश्वर रात्रे उर्फ तोतरा (24 वर्ष)
2. भगवती चेलक उर्फ राजू (39 वर्ष)
3. गोपी बघेल (30 वर्ष)
4. शिवकुमार टंडन उर्फ धन्नू (32 वर्ष)
को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया और चोरी किया गया तार तालाब में छुपाकर रखने की बात बताई। पुलिस ने वहां से दो बंडल जाली तार (कीमत लगभग 6 हजार रुपये) एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल राइडर (कीमत लगभग 70 हजार रुपये) जब्त कर लिया।
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस पूरी कार्यवाही में उप निरीक्षक पी.आर. साहू, आरक्षक संदीप सिंह, दीपक सेन एवं जितेन्द्र सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की तत्परता से अपराध की कायमी के महज कुछ ही घंटों के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हुई।
khojkhbarchhattisgarh hindi news