Breaking News

तिल्दा पुलिस की बड़ी कार्रवाई – लाखों के एम.एस. पाईप गबन मामले का आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार

Khojkhbarchhattisgarh.com

ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता तिल्दा-नेवरा

तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर।
थाना तिल्दा नेवरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लाखों रुपये के एम.एस. पाईप गबन मामले में आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कंपनी से माल लोड करवाकर नियत स्थान तक पहुँचाने के बजाय अन्य साथी के साथ मिलकर माल की अफरा-तफरी कर दी थी।


मामला इस प्रकार है –

दिनांक 07 जुलाई 2025 को संभव स्टील ट्यूब्स प्रा. लि. सरोरा के मैनेजर सुतनु गोस्वामी ने थाना तिल्दा नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का के. मुकंद एंड कंपनी अहमदाबाद (गुजरात) के साथ एम.एस. पाईप 35.300 टन (कीमत लगभग ₹21,13,377/-) का सौदा हुआ था।

दिनांक 27 जून 2025 को ट्रक क्रमांक GJ 12 BY 6503 में उक्त माल लोड कर चालक अब्दुल ए. भदाला उर्फ पिंजारी रजक अलीमामद (उम्र 55 वर्ष, निवासी मोटासलाया दामावढी, थाना माढवी मरीन, जिला कच्छ गुजरात) को सुपुर्द किया गया। लेकिन नियत समय तक माल अहमदाबाद नहीं पहुँचा और चालक का मोबाइल बंद हो गया। ट्रांसपोर्ट कंपनी से भी कोई जानकारी नहीं मिली।


पुलिस की तत्पर कार्रवाई –

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना तिल्दा नेवरा ने अपराध क्रमांक 289/2025, धारा 316(3) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की।

जांच के दौरान पुलिस ने 10 जुलाई 2025 को मिनी पंजाब ढाबा, परागपुर चौक, थाना मुंदरा, जिला वेस्ट कच्छ गुजरात से लावारिस हालत में ट्रक जप्त किया।

इसके बाद आरोपी की तलाश हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में टीम गुजरात रवाना हुई। टीम में उप निरीक्षक अरुण भोई, प्रधान आरक्षक राजेश सिकरवार, आरक्षक मधुसूदन वर्मा शामिल रहे। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक चालक आरोपी को गिरफ्तार कर थाना तिल्दा नेवरा लाया।

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी रजक भाई देगडा के साथ मिलकर एम.एस. पाईप कहीं बेच दिया और साथी फरार हो गया है।

*आगे की कार्रवाई*–

पुलिस ने आरोपी चालक अब्दुल ए. भदाला को न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, फरार मुख्य आरोपी रजक भाई देगडा की तलाश जारी है।


👉 यह सफलता तिल्दा नेवरा थाना पुलिस की सतर्कता और मेहनत का नतीजा है। लाखों के माल गबन के इस मामले में पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा हो रही हैं
✍️ खोज खबर छत्तीसगढ़



About Santosh Kumar

Check Also

रायपुर सेंट्रल की दीवारें… और सत्ता का सबसे बड़ा खेल

Khojkhbarchhattisgarh.com कुमार जितेन्द्र की आंखों–देखी सच्चाई, जिसने पूरे सिस्टम को बेनकाब कर दिया(सन् 2022 – …