Breaking News

अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में बवाल: 150 मजदूरों की छंटनी पर फूटा गुस्सा, धरना-प्रदर्शन, गाली-गलौज और हाथापाई तक पहुंचा मामला!

Khojkhbarchhattisgarh.com

ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता तिल्दा-नेवरा

तिल्दा नेवरा/बैकुंठ सेंचुरी सीमेंट
अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में मंगलवार को माहौल उस वक्त गर्मा गया जब प्रबंधन द्वारा करीब 150 मजदूरों की अचानक छंटनी कर दी गई। बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के नौकरी से हटाए जाने से आक्रोशित कर्मचारी प्लांट गेट पर धरने पर बैठ गए, जिससे पूरा परिसर तनावग्रस्त हो गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि गाली-गलौज और हाथापाई तक की नौबत आ गई।
धरने पर बैठे मजदूरों ने आरोप लगाया कि प्रबंधन की मनमानी और तानाशाही रवैये के चलते सैकड़ों परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। मजदूरों की प्रमुख मांगें हैं—

सभी 150 निकाले गए मजदूरों की तुरंत पुनः बहाली की जाए।
यूनियन से जुड़े 9 सदस्य (5 प्रतिनिधि व 4 इंटक यूनियन सदस्य) को वापस लिया जाए।
सभी कर्मचारियों को बोनस भुगतान किया जाए — स्थायी कर्मियों को ₹34,800 और ठेका मजदूरों को ₹19,500 की राशि दी जाए।
मजदूरों का कहना है कि प्लांट प्रबंधक द्वारा गाली-गलौज की घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं, लेकिन इस बार “अब बस बहुत हुआ” की चेतावनी के साथ कर्मचारियों ने खुलकर विरोध शुरू कर दिया है।
धरना स्थल पर अल्ट्राटेक कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी और इंटक यूनियन के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
मजदूरों के समर्थन में पहुंचे कांग्रेस नेता व बलौदाबाजार विधानसभा के छाया विधायक शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा —

“यदि मजदूरों के साथ अन्याय हुआ है, तो कांग्रेस पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी है।”

फिलहाल प्लांट परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रबंधन और यूनियन के बीच वार्ता जारी है, लेकिन मजदूरों ने चेतावनी दी है कि जब तक सभी को काम पर वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

About Santosh Kumar

Check Also

कोसमंदा स्कूल में शिक्षा व्यवस्था की पोल खुली! निरीक्षण में शर्मनाक लापरवाही — 8 में से सिर्फ 1 शिक्षक उपस्थित, बच्चे बाहर खेलते मिले

Khojkhbarchhattisgarh.com विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने 2 शिक्षकों और भोजन बनाने वाली समूह को जारी किया …