रिपोर्टर पवन बघेल तिल्दा नेवरा
*शराबी ड्राइवर की तेज रफ्तार ट्रक पलटा, युवक घायल**पिता ने जानबूझकर हमले की आशंका जतायी*
*मालिक,मुंशी,और ड्राइवार को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है*
तिल्दा-नेवरा!
समीपस्थ नगर खरोरा में तेज रफ्तार से आ रही कोढ़े से ओवरलोड ट्रक एक खम्भे से टकराती हुए पलट गई। इस दौरान वहाँ से टू-व्हीलर से गुजर रहे इंजीनियरिंग का छात्र आदर्श हरिरामानी ट्रक की चपेट में आते-आते बचा, मगर कोढ़े की 40-50 बोरियां उसके ऊपर गिर जाने से घायल हो गया और टू-व्हीलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
बताया जाता है, कि सोमवार रात्रि करीब 9 बजे अकलतरा के अरुण अग्रवाल का ट्रक का वाहन क्रं सीजी 07JC 4578 बलौदाबाजार रोड से खरोरा होते हुए तिल्दा आ रहा था। केसला पेट्रोल पम्प के पास तिल्दा-नेवरा निवासी युवक आदर्श हरिरामानी किराए के मकान में रहता है और एमिटी कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। दूसरे दिन एग्जाम होने के कारण खरोरा से प्रोजेक्ट की फ़ाइल बाइंडिंग करवाकर लौट रहा था। वहीं पहुँचकर वह सड़क से नीचे उतरने के लिए गाड़ी मोड़ा,ऐसे में यह ट्रक तेजी से रोड के दूसरे तरफ से उसकी तरफ आने लगा और एक खम्भे से टकराकर उसके ऊपर पलटने ही वाला था, कि उसने बचाव के लिए गाड़ी मोड़ा। ट्रक से थोड़ा दूर ही हटा होगा कि ट्रक पलट गयी और कई बोरियां उसके ऊपर तेजी से गिरीं। युवक के कपड़े फट गए और रगड़ाने से चोट लगी। टू-व्हीलर ओला स्कूटर तो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी, मगर बोरियों के नीचे से लोगों की मदद से निकलकर युवक सड़क किनारे बैठ गया। फिर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर युवक की मरहम-पट्टी करवाई।
उल्लेखनीय है कि युवक तिल्दा-नेवरा निवासी प्रतिष्ठित पत्रकार व जिला काँग्रेस महामंत्री विजय हरिरामानी का सुपुत्र है। दुर्घटना की खबर लगते ही जब खरोरा के ही परिचित व्यक्तियों को उन्होंने थाने भेजा, तो पता चला कि ट्रक का ड्राइवर बिना लाइसेंस के शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। उसे थाने लाया गया, मगर ट्रक मालिक अरुण अग्रवाल व मुंशी अखिलेश सिंह से जब ड्राइवर ने बात करवाई, तो उन्होंने युवक से माफी मांगते हुए युवा ड्राइवर का भविष्य बर्बाद होने का हवाला देते हुए रिपोर्ट न लिखाने के लिए गिड़गिड़ाकर कहा कि कल वो लोग आकर इलाज और टू-व्हीलर की क्षति का हर्जाना दे देंगे। मगर दूसरे दिन वह लोग गाड़ी लेकर गायब हो गए और फोन ही नहीं उठा रहे हैं। इधर युवक के पिता ने मामले को गम्भीर बताते हुए अटेम्प्ट टू मर्डर की आशंका जताते हुए कहा कि अगर बीच में खम्भा नहीं आता,तो ट्रक उनके बच्चे को चपेट में ले लेता। उन्होंने पुलिस से ट्रक मालिक, मुंशी और ड्राइवर को तुरंत गिरफ्तार करते हुए ट्रक को पुलिस कस्टडी में रखने की अपील की गई है।