Breaking News

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला असौंदा में संयुक्त रूप से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

Khojkhbarchhattisgarh.com

रिपोर्टर रोहित वर्मा

* वार्षिक क्रीड़ा स्पर्धा में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा , छलका उत्साह*

 

  1. खरोरा—शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला असौंदा में संयुक्त रूप से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिए ।उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राजेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत असौंदा थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता के रूप में प्रमिला साहू उपाध्यक्ष एवं विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती त्रिवेणी वर्मा उपस्थित थे । सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तेल चित्र पर पूजा अर्चना की गई ।पश्चात अतिथि स्वागत की परंपरा विद्यालय परिवार द्वारा निभाई गई बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ सीटी बजा कर किया गया।

*प्रतियोगिता में* *इन बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन*-200 मी दौड़ बालक प्रथम मयंक, द्वितीय राहुल बालिका प्रथम रेणुका द्वितीय रचना रिले रेस प्रथम रौनक ग्रुप द्वितीय कोमल ग्रुप बालिका प्रथम पूजा ग्रुप द्वितीय वीणा ग्रुप त्रिटंकी दौड़ प्रथम नवीन ग्रुप द्वितीय रौनक ग्रुप ‌ बालिका प्रथम रेणुका ग्रुप द्वितीय थन्नू ग्रुप फुगड़ी बालक प्रथम सुनील द्वितीय मयंक बालिका प्रथम हीना द्वितीय रेणुका भौंरा में प्रथम मयंक द्वितीय गजेन्द्र रस्सी दौड़ प्रथम नैना द्वितीय श्रेया कब्बडी प्रथम आर्यन ग्रुप द्वितीय समीर ग्रुप बालिका प्रथम थन्नू ग्रुप द्वितीय माया ग्रुप कुर्सी दौड़ में प्रथम खिलेश्वर द्वितीय हिमेश बालिका प्रथम प्रियंका द्वितीय नूतन बोरा दौड़ प्रथम नारायण द्वितीय गौरव विजेता रहे।

*प्राथमिक विभाग से* -100 मी दौड़ प्रथम हर्ष कुमार द्वितीय पुलकित बालिका प्रथम बरखा द्वितीय नोमिका फुगड़ी प्रथम मिनाक्षी द्वितीय योगिता बालक प्रथम हर्ष द्वितीय राजेश्वर कुर्सी दौड़ प्रथम अमन द्वितीय वासु बालिका प्रथम कणिका द्वितीय बबीता विजेता रहे।

निर्णायक के रूप में डागेश्वर प्रसाद वर्मा, शिवकुमार खांडे, ओपी वर्मा,रामगुलाल दीवान ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

संस्था के प्रधान पाठक नेवारन दास गायकवाड ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपने जीवन में निश्चित रूप से खेल के प्रति लगाव होना चाहिए स्वस्थ रहने के लिए भी हमें खेल खेलना जरूरी है मानसिक शारीरिक संतुलन के लिए खेल अति आवश्यक है खेल से हमारे शरीर को हमेशा लाभ मिलता है।

त्रिवेणी वर्मा शिक्षाविद्, प्रमिला साहू उपाध्यक्ष ने कहा कि यह सच है कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए । खेलों से हमें खुशी ऊर्जा और हिम्मत मिलती है आप लोगों के उत्साह को देखकर लग रहा है यह एक खेल नहीं एक उत्सव का पर्व है जिससे पारिवारिक खेल की भावना विकसित होगा खेल स्वास्थ्य की भाग्यशाली यात्रा है ।

इस अवसर पर संकुल समन्वयक ए के पुष्पकार ने कहा

 

कि यह दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के सफल संचालन एवं सहभागिता के लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र

छात्राओं का आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में संस्था के प्रधान पाठक नेवारन दास गायकवाड़, रमेश कुमार वर्मा एके पुष्पकार, डागेश्वर प्रसाद वर्मा, शिवकुमार खांडे, ओपी वर्मा, नीलिमा, मनोज कुमार चेलक, रामगुलाल दीवान, सुरेखा चेलक का विशेष सहयोग रहा।

About Santosh Kumar

Check Also

*निर्भीक पत्रकार कुमार जितेन्द्र जायसवाल का स्वागत,शहर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती मंजूषा भगत ने किया अभिनंदन*

Khojkhbarchhattisgarh.com*निर्भीक पत्रकार कुमार जितेन्द्र जायसवाल का स्वागत,शहर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती मंजूषा भगत ने …