Breaking News

दतान: ग्राम पंचायत दतान में परिवर्तन की लहर: सरपंच प्रत्याशी मंजीता गोविन्द रात्रे को मिल रहा एकतरफा जनसमर्थन

Khojkhbarchhattisgarh.com

*दतान (प) में परिवर्तन की लहर: सरपंच प्रत्याशी मंजीता गोविन्द रात्रे को मिल रहा एकतरफा जनसमर्थन

*

बलौदाबाजार :- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सरगर्मी के बीच पलारी जनपद के ग्राम पंचायत दतान में इस बार ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। खासकर, सरपंच पद के लिए खड़ी हुई प्रत्याशी मंजीता गोविन्द रात्रे को मिल रहे अपार जनसमर्थन ने चुनावी समीकरण पूरी तरह बदल दिए हैं। उनके पक्ष में ग्रामीणों का उमड़ता सैलाब यह संकेत दे रहा है कि इस बार दतान एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहा है।

*ग्राम विकास के लिए मंजीता रात्रे का संकल्प*

दतान निवासी समाजसेवी गोविन्द रात्रे जी की धर्मपत्नी श्रीमती मंजीता रात्रे हैं पिछले कई वर्षों से गांव के विकास और जनहित के मुद्दों पर सक्रिय रही हैं। उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों और जनसेवा के कारण वे आम जनता के बीच अत्यधिक लोकप्रिय हैं। गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के उनके प्रयासों ने उन्हें जनता का प्रिय बना दिया है। इस बार ग्राम सेवा का संकल्प लेकर चुनावी मैदान में उतरी हुई है। उन्होंने बताया कि यदि वें जीत क़र आती है तो गांव के मुलभुत आवश्यकताओं सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे जरुरी मुद्दों पर काम करेंगी। उन्होंने अपने घोषणा पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत में जितने भी आवारा पशु है उनके लिए खाने पीने और रहने की व्यवस्था करूंगा। अपने गाँव के सभी जगहों पर झटका तार घेरा किया जायेगा जिससे सभी किसान गर्मी में भी उनहारी फसल कि बोवाई कर सके।.ग्राम पंचायत में रोड़ लाईट की व्यवस्था,गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था,ग्राम पंचायत में चिकित्सा सेवा की सर्वोत्तम व्यवस्था करवाना एवं योग्य चिकित्सकों की सेवाएं प्रदान करवाना । ग्राम पंचायत में ई-मित्र की निःशुल्क सुविधा
सभी पात्र लोगों कों पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का लाभ दिलवाना
, बच्चों एवं नवयुवकों के लिए खेल मैदान की समुचित व्यवस्था, सभी वर्ग के लोगों कों सरकार की हर स्कीम का फायदा दिलवाना, ग्राम पंचायत के सभी परिवारों को विद्युत कनेक्शन से जोड़कर अंधेरा मुक्त ग्राम पंचायत बनाना,स्वच्छ भारत अभियान के तहत् शौचालय बनाना एवं गांव के सार्वजनिक स्थल पर शौचालय बनाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर कि नियोक्ति कराकर 24 घंटा स्वास्थ्य सेवाये गाँव मे बढ़ाने का प्रयास,मजदूरो की श्रमिक डायरी बनवाना,शिक्षा सुविधा मे बढ़ोतरी करने के लिए विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु पुस्तकालय भवन बनायेंगे, नरेगा में अनियमितता को दूर करना, प्रत्येक नागरिक को नरेगा में 100 प्रतिशत जॉब, किसी को भी 100 दिन से रोजगार से वंचित नहीं रखा जायेगा ।
सम्पूर्ण पंचायत में मुख्य मुख्य जगह कचरा पात्र लगवाना,पंचायत स्तर पर जन सुनवाई केन्द्र खोला जायेगा। ग्राम पंचायत में जितने भी सरकारी बिल्डिंग जैसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पशु चिकित्सालय, सरकारी विद्यालय, तथा सभी सरकारी भवनों का समय-समय पर रंग रोगन व उनकी देख रेख करना। सभी नाव विवाहित परिवारों का राशन कार्ड निः शुल्क बनाय जाएगा। गाँव के सभी महिला समूह को दीपावली, होली, महिला दिवस पर सम्मानित किया जाएगा,
सभी बच्चों का जाति, निवास, विद्यायला, में ही बनाया जाएगा इत्यादि बातें कही है।

*जनता में उत्साह, विरोधियों में चिंता*

चुनाव प्रचार के दौरान जिस तरह से जनता मंजीता गोविन्द रात्रे के समर्थन में सामने आ रही है, उससे उनके विरोधी खेमे में खलबली मची हुई है। जहां अन्य प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं, वहीं मंजीता रात्रे के समर्थन में बिना किसी विशेष प्रयास के ही लोगों का जुड़ाव देखा जा रहा है।गांव की महिलाओं, किसानों और युवा वर्ग में उनके प्रति विशेष समर्थन है। महिलाएं मानती हैं कि मंजीता रात्रे के नेतृत्व में उन्हें अपनी आवाज उठाने का बेहतर मौका मिलेगा। किसानों को उम्मीद है कि वे खेती के लिए नई योजनाएं लेकर आएंगी और सिंचाई तथा उर्वरकों से जुड़ी समस्याओं का समाधान निकालेंगी। ग्रामीण महिलाओ का कहना है कि “हमारे गांव में महिलाओं को अक्सर पीछे रखा जाता था, लेकिन मंजीता रात्रे ने हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। हमें ऐसे ही नेतृत्व की जरूरत है, जो महिलाओं की भलाई के लिए काम करे।”

*एकतरफा समर्थन, जीत की ओर अग्रसर*

चुनाव की तारीख नजदीक आते ही माहौल पूरी तरह से मंजीता रात्रे के पक्ष में बनता दिख रहा है। उनके द्वारा किए गए वादे और उनका अब तक का सेवा कार्य लोगों के मन में उनके प्रति विश्वास पैदा कर रहा है। कई विश्लेषकों का मानना है कि अगर यह समर्थन इसी तरह जारी रहा, तो उनकी जीत लगभग तय मानी जा सकती है। इस बीच, विपक्षी उम्मीदवारों की रणनीति भी बदल रही है, लेकिन जनता का मूड देखकर यह स्पष्ट हो गया है कि इस बार दतान में बदलाव की लहर चल रही है और यह लहर सीधे-सीधे मंजीता गोविन्द रात्रे के पक्ष में बह रही है तथा यह कहा जा सकता है कि मंजीता रात्रे की जीत की संभावनाएं काफी प्रबल हो चुकी हैं।

About Santosh Kumar

Check Also

*निर्भीक पत्रकार कुमार जितेन्द्र जायसवाल का स्वागत,शहर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती मंजूषा भगत ने किया अभिनंदन*

Khojkhbarchhattisgarh.com*निर्भीक पत्रकार कुमार जितेन्द्र जायसवाल का स्वागत,शहर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती मंजूषा भगत ने …