पचरी के प्राचार्य प्रकाशचंद गिलहरे ने प्राथमिक शाला पचरी में अपने जन्म दिवस के अवसर पर बच्चों को न्योता भोज दिया
खरोरा;— विकासखंड तिल्दा नेवरा अंतर्गत संकुल केंद्र पचरी के प्राचार्य प्रकाशचंद गिलहरे ने प्राथमिक शाला पचरी में अपने जन्म दिवस के अवसर पर बच्चों को न्योता भोज दिया | इस अवसर पर संकुल के समस्त विद्यालयों को आमंत्रित किया गया | बच्चों ने विविध प्रकार के व्यंजनों के लुफ्त उठाए एवं मिष्ठान और फलों के आनंद लिए | शिक्षकगण एवं छात्रों के द्वारा प्राचार्य को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई | इस अवसर पर संकुल समन्वयक कांत कुमार,मिडिल स्कूल पचरी के प्रधान पाठक दिनेश कुमार साहू,प्राथमिक शाला नहरडीह के प्रधान पाठक सरिता वर्मा,प्राथमिक शाला पचरी के प्रधान पाठक हरीश कुमार साहू,प्राथमिक शाला छड़िया के प्रधान पाठक श्रीमती शांता पठारे,प्राथमिक शाला कुम्हारी के प्रधान पाठक मनीराम वर्मा ,प्राथमिक शाला मधईपुर के शिक्षक रोशन कुमार साहू, मिडिल स्कूल छड़िया के शिक्षक तारकेश्वर कुमार धीवर,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचरी के शिक्षकगण शारेका खान, आराधना बहुगुणा,शरण्या रितेश,अशोक कोशले,रविकांत पांडे,दिलीप लहरे जनक टंडन, धन्नू खूंटे, एवं शिक्षक गण स्वीटी देवांगन, परस देवांगन,मेनका वर्मा, सविता कोशले,हेमलाल नेताम,युगल किशोर वर्मा तथा संकुल मीडिया प्रभारी धीरेंद्र कुमार वर्मा उपस्थित रहे |