*उदयपुर सहकारी समिति मर्यादित बैंक में किसानों की समस्या घटने का नाम नहीं ले रहा है*
उदयपुर सरगुजा जिले के उदयपुर मुख्यालय अंतर्गत एक मात्र सहकारी समिति मर्यादित बैंक में किसानों की समस्या घटने का नाम नहीं ले रहा है।
संवाददाता संतोष कुमार यदु
सरगुजा : मिली जानकारी अनुसार ताजा मामला यह है कि किसानों को पैसा आहरण करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकांश किसानों के खाते में होल्ड लगा कर बैंक कर्मचारियों द्वारा किसानों को परेशान किया जा रहा है।सोसायटी बैंक शाखा उदयपुर के खाता धारकों ने बताया कि जब भी बैंक जाओ पैसा आहरण करने के लिए तो कर्मचारियों द्वारा खाते में होल्ड लगा बता देते है।
किस कारण होल्ड लगा है जिसकी जानकारी मांगने पर गोलमोल जवाब देते है, कभी बोलेंगे ऊपर से होल्ड लगा है तो कभी ऋण राशि चूकता नही होना बताते है जबकि अधिकांश किसानों का कहना है किसी प्रकार का ऋण राशि नहीं बचा है।
जिससे उदयपुर के सहकारी समिति बैंक मर्यादित में किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शाखा के द्वारा किसी भी प्रकार के परेशानियों को निजात दिलाने के लिए कोई भी पहल नहीं किया जा रहा है जिससे किसानों का कहना है कि बैंक के कर्मचारियों द्वारा मिली भगत कर सभी किसानों को बेवजह परेशान किया जा रहा है समय पर किसी भी किसान को एटीएम जारी नहीं किया जा रहा है और ना ही समय पर कैसे भुगतान किया जा रहा है और सभी खातों में होल्ड लगाकर रखे है किसानों ने कलेक्टर से मांग किया है कि बैंक प्रबंधन को फटकार लगाकर तत्काल किसानों के समस्याओं को सुलझाने की मांग किया है