Breaking News

*रायगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम कलमी में नवनियुक्त सरपंच और पंचों ने लिया शपथ*

Khojkhbarchhattisgarh.com

*रायगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम कलमी में नवनियुक्त सरपंच और पंचों ने लिया शपथ*

संवाददाता संतोष कुमार यदु

रायगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम कलमी के नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों के द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेकर शपथ लिया गया और साथ ही साथ ग्राम को सरकार के सभी योजनाओं के लाभ को पहुंचाने का संकल्प उनके द्वारा किया गया और स्वच्छता को लेकर गांव को साफ सुथरा स्वच्छ गांव के रूप में देखने का भी संकल्प लिया गया जिसमें गांव के वरिष्ठ जन के उपस्थिति में यह कार्यक्रम का आयोजन किया इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सरपंच वंदना राइडर कंवर पंच शंभु कुमार चौहान पंच नंद कुमार कंवर पंच केवरा लहरें पंच कौशल्या बघेल पंच राजमती यादव पंच नीरा बाई संवरा पंच चंदा कंवर पंच सावन मति कंवर पंच देवकी कंवर पंच चंद्रावती पटेल पंच उतरा पटेल पंच सुकांती यादव पंच सुशीला कुर्रे और साथ ही साथ ग्राम पंचायत कलमी के गणमान्य नागरिक शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहे

About Santosh Kumar

Check Also

गणेश झांकी कार्यक्रम में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी एवं छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की संयुक्त भागीदारी

Khojkhbarchhattisgarh.com