Breaking News

आजादी के 75 साल बाद भी जमुनापार पानी को तरस रहा-उज्जवल रमण सिंह लोकसभा में गूंजा कोरांव शंकरगढ़ पेयजल समस्या

Khojkhbarchhattisgarh.com

आजादी के 75 साल बाद भी जमुनापार पानी को तरस रहा-उज्जवल रमण सिंह
लोकसभा में गूंजा कोरांव शंकरगढ़ पेयजल समस्या

संवाददाता संतोष कुमार यदु

प्रयागराज 21 मार्च।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने आज लोकसभा में कोरांव ,शंकरगढ़ पेयजल समस्या को बहुत ही गम्भीरता से उठाते हुए कहा कि आजादी के 75 साल के बाद भी कर्मठ ईमानदार पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की धरती प्यासी हैं।उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में शंकरगढ़ में टैंकर से इंसानों के पानी पीने की व्यवस्था होती हैं तो जानवरों का क्या हाल होता होगा।इसी तरह कोरांव के बड़ोखर क्षेत्र जो मध्यप्रदेश से सटा हैं पीने के पानी की गर्मी में विकट समस्या है,यहाँ भी टैंकर से पानी की सप्लाई होती हैं।उन्होंने कहा कि गंगा-जमुना जहाँ बहती हो वहाँ पानी की इतनी समस्या।
सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि सांसद उज्जवल रमण सिंह ने जल शक्ति मंत्री से कहा कि मेरा संसदीय क्षेत्र प्रयागराज का अधिकतर क्षेत्र बुंदेलखंड की तरह पठारी पथरीली व पहाड़ी होने कि वजह से पानी की समस्या त्रस्त हैं पर जल शक्ति का पैसा कहां जा रहा है पता ही नहीं चलता।सांसद ने मांग किया कि टूडियार लिफ्ट कैनाल को बड़ोखर तक बढ़ाया जाय, मझगवां न्याय पंचायत में एक लिफ्ट कैनाल व देवघाट में लिफ्ट कैनाल का निर्माण हो।उन्होंने कहा कि लिफ्ट कैनाल के साथ ब्लाटिंग कूप, चेकडैम का निर्माण होना चाहिए।

About Santosh Kumar

Check Also

“सत्ता नहीं, व्यवस्था बदलिए — आंबेडकर के सपनों का भारत तभी बनेगा!”

Khojkhbarchhattisgarh.com संवाददाता संतोष कुमार यदु श्याम नंदन कुमार यादव ने कहा— अब वक्त है संविधान …