
तिल्दा नेवरा : नगर पालिका परिषद के वार्ड नम्बर 6 बाजार पारा मे यहां के वार्ड वासीयो के द्वारा शुलभ शौचालय निर्माण का विरोध किया गया। वार्ड वासीयो का कहना है कि पहले से ही पास मे दो शुलभ शौचालय भवन का निर्मान किया जा चुका है। जिसका उपयोग नहीं किया जा रहा है। उस पर ताला लगा के रखा गया है। वही और नए शुलभ शौचालय का निर्माण किया जा रहा है।
बता दे कि वार्डवासीयो के अनुसार यहा सामुदायिक भवन कि जरूरत है। जिसमे सर्व छत्तीसगढ़िया समाज के कार्यक्रम मे आसानी संपन्न होगी। क्योकी अधिकतर परिवार गरीब वर्ग से आते है। जिनके पास रहने के लिये छोटे छोटे घर है। पास मे लगे मछली मार्केट का प्रबंध भी ठीक से नहीं किया जा रहा। मार्केट मे गाड़ी कि पारकिंग कर दि जाती है। जिससे मछलि विक्रेता को परेशानी होती है।
ज्ञात हो कि यहां के वार्ड वासीयो के द्वारा, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी को मदद कि गूहार लगाइ गई। जिसे बडी गंभीरता से लेते हुए। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष तेजराम देवांगन का कहना है कि , नगरपालिका तिल्दा नेवरा का भ्रस्टाचार सामने आ रहा है। आम जनता के टेक्स के पईसा को बंदरबांट करके। वे बोर खनन एवं शुलभ शौचालय भवन का निर्माण करके कर रहे है। जबकी यहा सबसे ज्यादा पानी कि किल्लत है। जहां इसके 100 मीटर के अंदर मे सात बोर किया जा चुका है। जीसमे पानी नहीं निकलता है। जिसके लिए पानी की पाईप लाईन बिछा के समस्या का निदान किया जाना चाहिये। जीसका भी विरोध किया जा रहा है।
साथ ही बुधवार, रविवार को लगने वाले सप्ताहिक बाजार में अंधेरा पसरा रहता है धुल के फब्बारों में व्यापारीयों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साप्ताहिक बाजार में सुविधाजनक महिया जल्द कराया जाए
इस विरोध प्रदर्शन के अवसर पर जीनका उपस्थित रहा। उन्मे राकेश साहू, पूर्णिमा साहू , प्रदीप साहू , कमलेश साहू,साजन निषाद, दुर्गेश सेन, टेकराम साहू , अक्कूडान, मनिष, माया, ज्योती, तिजन,सीमा ,पायल, रानू,गौरी ,सपना , मनिशा,एवं समस्त वार्ड वासी उपस्थित रहे ।
khojkhbarchhattisgarh hindi news