Breaking News

विश्व पर्यावरण दिवस पर रायपुर में “प्लास्टिक प्रदूषण-दुष्प्रभाव एवं समाधान” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

Khojkhbarchhattisgarh.com

खोज खबर छत्तीसगढ़ ब्यूरो रायपुर

रायपुर, 5 जून 2025।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा आज रायपुर के नवीन विश्राम गृह स्थित न्यू कन्वेंशन हॉल में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस वर्ष का विषय “प्लास्टिक प्रदूषण – दुष्प्रभाव एवं समाधान” था। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में रचनात्मकता को बढ़ावा देना और प्लास्टिक प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दे पर जनजागरूकता फैलाना रहा।



🕘 प्रतियोगिता सुबह 10 बजे शुरू हुई और इसके लिए 1 घंटे 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया था। इसमें चार आयु वर्ग बनाए गए थे:
🔹 प्रथम वर्ग: 12 वर्ष तक
🔹 द्वितीय वर्ग: 13 से 17 वर्ष
🔹 तृतीय वर्ग: 18 से 21 वर्ष
🔹 चतुर्थ वर्ग: दिव्यांगजन

🎨 प्रतिभागियों ने विषयानुकूल सुंदर और संदेशपूर्ण पोस्टर बनाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी सोच को रचनात्मक रूप में प्रस्तुत किया। आयोजकों की ओर से प्रत्येक वर्ग के लिए आकर्षक नगद पुरस्कार प्रदान किए गए:
🥇 प्रथम पुरस्कार: ₹5000
🥈 द्वितीय पुरस्कार: ₹3000
🥉 तृतीय पुरस्कार: ₹2000
🏅 दो सांत्वना पुरस्कार: ₹500-₹500

📝 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सुबह 9:30 बजे से शुरू हुई, जहां प्रतिभागियों को आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना आवश्यक था। ड्राइंग शीट आयोजकों द्वारा प्रदान की गई जबकि रंग एवं अन्य सामग्री प्रतिभागियों को स्वयं लानी थी।

🏆 प्रतियोगिता के विजेताओं को आज ही आयोजित मुख्य कार्यक्रम एवं संगोष्ठी में पुरस्कार वितरित किए गए। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल रचनात्मक अभिव्यक्ति का मंच बना, बल्कि पर्यावरणीय चेतना को भी नई दिशा दी।

About Santosh Kumar

Check Also

संत गुरु घासीदास बाबा जी, छत्तीसगढ़ महतारी के और संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष अमित बघेल जी के अपमान

Khojkhbarchhattisgarh.com जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का उग्र आक्रोश। अभद्र टिप्पणी करने वालों …