बाबा बैदनाथ इस्पात लिमिटेड ने लिया गौठान का दायित्व, 10 लाख की लागत से शेड निर्माण

खोज खबर ब्यूरो तिल्दा-नेवरा
तिल्दा-नेवरा। समीपस्थ ग्राम पंचायत ताराशिव में बंद पड़े गौठान को फिर से जीवन मिला है। यह सराहनीय कार्य बाबा बैदनाथ इस्पात लिमिटेड गैतरा द्वारा किया गया है, जिन्होंने पंचायत के आग्रह पर गौठान को गोद लेते हुए गोसेवा का संकल्प लिया।
ग्राम पंचायत ताराशिव की सरपंच श्रीमती पूर्णिमा मनीष वर्मा की पहल पर शुरू हुए इस प्रयास के तहत, कंपनी प्रबंधन द्वारा लगभग 10 लाख रुपए की लागत से गौशाला शेड का निर्माण करवाया गया है। इसका शुभारंभ ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधिवत पूजा-अर्चना कर किया गया।

गौरतलब है कि आवारा मवेशियों की वजह से बढ़ते सड़क हादसे और फसलों की बर्बादी को देखते हुए पंचायत ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया। अब इस गौठान में मवेशियों के लिए चारा, पानी, देखरेख और चिकित्सा जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कंपनी द्वारा संभाली जाएंगी।
इस अवसर पर गौ माता की पूजा ग्राम पुरोहित पं. मुकेश शर्मा द्वारा संपन्न कराई गई। कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती पूर्णिमा मनीष वर्मा, उपसरपंच हेमंत वर्मा, पंच विद्या वर्मा, मैना वर्मा, हेमलता साहू, उषा साहू, भानुमति वर्मा सहित वरिष्ठ नागरिक संतराम वर्मा, बलराम वर्मा, मदन वर्मा, सरपंच रोशन यादव (गौरखेड़ा), राजकुमार ठाकुर (पूर्व सरपंच चिचोली), दूरपति चंद्रवंशी (गैतरा), दिनेश वर्मा (रायखेड़ा), योगेन्द्र साहू (रजिया) और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

जनपद पंचायत तिल्दा के अध्यक्ष टिकेश्वर सोनू मनहरे ने कंपनी की पहल की सराहना करते हुए कहा, “गौ सेवा सबसे बड़ा पुण्य है और इस दिशा में यह एक प्रेरणादायक कार्य है।”
सरपंच प्रतिनिधि मनीष वर्मा ने कहा, “गौठान के रखरखाव की जिम्मेदारी निभाने में पंचायत कंपनी का हरसंभव सहयोग करेगी।”
ग्रामवासियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा इस पहल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की गई और इसे ग्रामीण विकास की दिशा में एक ठोस कदम बताया गया।
khojkhbarchhattisgarh hindi news