Breaking News

गरीब किसान का बेटा बना प्रदेश अध्यक्ष, के. के. वर्मा को मिला बड़ा दायित्व

Khojkhbarchhattisgarh.com
खोज खबर छत्तीसगढ़ संवाददाता संतोष कुमार यदु

बलौदा बाजार खोज खबर छत्तीसगढ़  कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं हो सकता, कौन कहता है कि छलनी में पानी नहीं रुक सकता… सब कुछ मुमकिन है अगर धैर्य, सब्र और जज़्बा हो।” — यह शब्द हैं नरेन्द्र मोदी विचार मंच, राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के. के. वर्मा के, जिन्होंने अपने विशिष्ट अंदाज़ में यह संदेश देते हुए समाज के हर वर्ग को प्रेरित किया।

श्री वर्मा ने अपनी नियुक्ति पर खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, “मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण आमेटा जी ने और मंच के राष्ट्रीय संरक्षक श्री रवि चांडक्य जी की सहमति से मुझे, एक गरीब किसान के बेटे को, छत्तीसगढ़ जैसे महत्वपूर्ण राज्य का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। यह सिर्फ मेरी नहीं, पूरे प्रदेश की जीत है।”

उन्होंने बताया कि जल्द ही वे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों का दौरा कर प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करेंगे और उसे राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे। श्री वर्मा ने मंच के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया जिनमें प्रमुख रूप से –

श्री राकेश मिश्रा (राष्ट्रीय अध्यक्ष, एनसीपीएफ)

श्री राजकुमार शर्मा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष)

श्री डोमार साहू (राष्ट्रीय महामंत्री)

श्री प्रकाश शर्मा (राष्ट्रीय सचिव)

श्री नीरज पांडेय (प्रदेश अध्यक्ष)

श्री एच. डी. महंत (राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी)

श्री राम दयाल उइके (राष्ट्रीय सलाहकार)


श्री वर्मा ने कहा, “लाख दलदल हो, पाँव जमाए रखिए… हाथ खाली ही सही, पर उन्हें ऊपर उठाए रखिए।”

उनकी इस नियुक्ति पर प्रदेश के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्र पटकतिनिधियों एवं समाजसेवियों द्वारा बधाई संदेशों का तांता लग गया है।

खोज खबर छत्तीसगढ़ न्यूज उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता है और आशा करता है कि वे प्रदेश में पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करेंगे।

प्रेषक:
के. के. वर्मा
नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष,
राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच – छत्तीसगढ़

About Santosh Kumar

Check Also

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 33/11 के.वी. उपकेन्द्र निर्माण कार्य का भूमिपूजन सम्पन्न

Khojkhbarchhattisgarh.com ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता तिल्दा-नेवरा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित द्वारा 33/11 के.वी. …