Breaking News

नुवोको विस्टास आरसमेटा इंटक यूनियन के नये पदाधिकारीयो का हुआ गठन

Khojkhbarchhattisgarh.com

दिलीप कुमार वर्मा बने इंटक यूनियन अध्यक्ष

खोज खबर छत्तीसगढ़ संवाददाता संतोष कुमार यदु

तिल्दा नेवरा : नुवोको विस्टास  कोर्प लिमिटेड सीमेंट प्लांट आरसमेटा गोपाल नगर जिला जांजगीर चांपा  के सीमेंट प्लांट व पेकिंग प्लांट के श्रमिको ने इंटक यूनियन मे नए पदाधिकारियों का गठन किया गया है ।
जिसमे छत्तीसगढ़ के  मजदुर नेता दिलीप कुमार वर्मा  को अध्यक्ष  बनाया है साथ ही उपाध्यक्ष व्यास नारायण रात्रे,महासचिव पुरुषोत्तम राय,सलाहकार चिंतामणि डोंगरे,चितेंद्र वर्मा,थनवार वर्मा ,राधे श्याम भतपहरे,संरक्षक तिजराम राठिया,कोषाध्यक्ष लाल जी लहरिया,सचिव जमुना प्रसाद ओगरे,कार्यकारिणी सदस्य इतवारी खड़ेकर,जगमोहनेस्वर रात्रे,जोगेंद्र ओगरे,शत्रुहन बंजारे,अजीत सोनवानी,नरेश बंजारे,कोमल खंडेकर ,राजेश नायक संघ मे है।
श्रमिक संघ इंटक के अध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा ने बताया की श्रमिको के साथ बहुत ही शोषण किया जा रहा है पूरे महीना श्रमिको को काम नही दिया जा रहा है कारखाना अधिनियन 1948 का पालन नही किया जा रहा है संयंत्र अपनी मनमानी कर रहा है कंपनी अपने अड़ियल रैवये को नही सुधारा तो बहुत जल्द ही हड़ताल किया जाएगा जिसमे छेत्रीय संघो का समर्थन लिया जा रहा है।

About Santosh Kumar

Check Also

झूलेलाल वार्ड में ₹5 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन

Khojkhbarchhattisgarh.com वार्डवासियों को आवागमन में मिलेगी राहत चंद्रकला वर्मा ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता तिल्दा-नेवरा तिल्दा-नेवरा  …