सिविल ठेकेदार कल्याण संघ तिल्दा-नेवरा का संगठन विस्तार एवं सम्मान समारोह आगामी 3 तारीख को
स्थान – विश्वकर्मा मंदिर, तिल्दा-नेवरा
तिल्दा-नेवरा। खोज खबर छत्तीसगढ़ संवाददाता संतोष कुमार यदु
तिल्दा-नेवरा ‘। सिविल ठेकेदार कल्याण संघ तिल्दा-नेवरा द्वारा प्रत्येक माह की 3 तारीख को आयोजित होने वाली नियमित बैठक इस बार विशेष आयोजन के रूप में संपन्न होगी। यह बैठक विश्वकर्मा मंदिर बुधवारी बाजार गायत्री मंदिर परिसर में आयोजित की जाएगी, जिसमें संगठन के विस्तार एवं ठेकेदारों का सम्मान समारोह प्रमुख रूप से आयोजित किया जाएगा। जिस विषय पर विचार विमर्श कर आगामी विश्वकर्मा पूजा को लेकर बैठक आयोजित किया गया है
संगठन के सभी ठेकेदारों से आग्रह किया गया है कि वे समय पर बैठक में उपस्थित हों एवं अपने साथ कार्यरत मिस्त्री और मजदूर साथियों को भी लेकर आएं, ताकि वे भी संगठन की गतिविधियों से सीधे जुड़ सकें।
इस अवसर पर सिविल ठेकेदार कल्याण संघ के नवगठित पदाधिकारियों को पदभार सौंपा जाएगा।
संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
अध्यक्ष: श्री त्रिलोचन साहू
उपाध्यक्ष: श्री नरोत्तम वर्मा
सचिव: श्री ठाकुर राम पाथरे
कोषाध्यक्ष: श्री रामअवतार साहू
सह सचिव: श्री रामेश्वर साहू
संचालक: श्री अशोक वर्मा
सलाहकार: समस्त वरिष्ठ ठेकेदारगण
संगठन के अनुसार यह बैठक संगठनात्मक मजबूती, कार्यकर्ता एकता, और क्षेत्रीय विकास के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। संघ की ओर से सभी सदस्य, ठेकेदार, मिस्त्री और वरकर बंधुओं से उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की गई है। समाचार खोज खबर छत्तीसगढ़ में प्रकाशित करने की जानकारी नरोत्तम वर्मा ने दिया है
आदेशानुसार:
सिविल ठेकेदार कल्याण संघ, तिल्दा-नेवरा
khojkhbarchhattisgarh hindi news