
शाला प्रवेश उत्सव नवाचारी क्रियाविधियों के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया 🏵️
📍 स्थान: शासकीय विद्यालय, बाना | 📅 तिथि: 30 जून 2025
आज शासकीय विद्यालय बाना में शाला प्रवेश उत्सव को बड़े ही उत्साह और नवाचारी तरीकों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों, सजावट और मिठाई वितरण के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम ने न केवल बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाई, बल्कि पालकों और ग्रामीणों में भी सरकारी स्कूल के प्रति विश्वास और उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम की शुरुआत में ग्राम के जागरूक नागरिकों एवं सहयोगी जनप्रतिनिधियों द्वारा बच्चों को कॉपी, पेन आदि शिक्षण सामग्री वितरित की गई। इस पुनीत कार्य में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री बालाराम सोनवानी, ग्राम सरपंच श्रीमती लिलेश्वरी ध्रुव एवं राजू गायकवाड़ का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।
प्रधान पाठिका श्रीमती छाया वर्मा द्वारा नवाचारी क्रियाविधियों के माध्यम से बच्चों का स्वागत किया गया, जिससे विद्यालय में खुशी और उत्साह का वातावरण बन गया। केक काटने, मिठाई, जलेबी, भजिया, मिक्चर, बुंदी जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों से बच्चों का मुंह मीठा कर उन्हें विद्यालय में दाखिला दिलाया गया।
विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगे सजावट और विभिन्न आकर्षक परिधानों से सुसज्जित किया गया, जिससे बच्चों में विशेष आनंद देखा गया। कई बच्चों ने सजावटी वस्त्र पहनने के बाद उत्साहपूर्वक फोटो खिंचवाए। ग्रामीणों में बच्चों के साथ सेल्फी लेने की होड़ सी लग गई।
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं में प्रमुख रूप से:
श्रीमती केशरी ठाकुर
श्रीमती प्रतिमा टंडन
श्रीमती मंजू बांधे
श्रीमती सपना टंडन
श्री बंजारे सर
श्री सुदर्शन दास
सुश्री दुलारी साहू
श्रीमती बुंदेश्वरी खिलाड़ी
श्रीमती बुगाला
श्रीमती पुष्पा साहू
सहित बड़ी संख्या में पालक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
मंच संचालन श्री धीरेन्द्र साहू द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में प्रधान पाठिका छाया वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस प्रकार के आयोजन यह दर्शाते हैं कि अब सरकारी विद्यालय भी नवाचार और गुणवत्ता के क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। इस कार्यक्रम ने ग्रामवासियों के मध्य शिक्षा के प्रति सकारात्मक संदेश पहुंचाया है।

khojkhbarchhattisgarh hindi news