Breaking News

खाद बीज कीटनाशक की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन- शिवसेना

Khojkhbarchhattisgarh.com

खोज खबर छत्तीसगढ़ संवाददाता संतोष कुमार यदु

खाद बीज कीटनाशक की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन- शिवसेना
कांकेर*, शिवसेना द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में किसानों के खाद, बीज, कीटनाशक की समस्या को लेकर आंदोलन प्रारंभ किया गया है। इसी तारतम्य में शिवसेना जिला कांकेर द्वारा खाद, बीज, कीटनाशक, की समस्या को लेकर कांकेर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन। शिवसेना वरिष्ठ पदाधिकारी महेश दुबे ने कहा पूरे प्रदेश में किसानों को उचित मात्रा में सहकारी समितियां के माध्यम से खाद बीज कीटनाशक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण किसान किसानी हेतु खुले बाजार से खाद, बीज, कीटनाशक खरीद कर शोषण का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी से मांग किया है कि तत्काल प्रदेश के समस्त किसान सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद, बीज, कीटनाशक उपलब्ध कराए। जिससे किसान सहकारी समितियों से खाद,बीज, कीटनाशक लेकर सही समय पर कृषि कर सके और शोषण से बच सके। आज प्रदेश के अंदर किसानों को उचित मात्रा में सहकारी समिति के माध्यम से खाद बीज कीटनाशक नहीं मिल पा रहा है शिवसेना नेता ने आगे कहा सेठ साहूकारों को लाभ पहुंचाने व अन्नदाता किसानों के साथ छलावा करने का भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है किसान पिछले 20 से 25 दिनों से लगातार समिति का चक्कर काट रहे हैं किंतु प्रत्येक दिन आज कल कहकर वापस भेज दिया जा रहा है जिससे उनकी खेती प्रभावित हो रही है।आगामी 8 दिनों के भीतर किसानों को समितियां से खाद, बीज, कीटनाशक नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसका संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से शिवसेना के वरिष्ठ पदाधिकारी महेश वासुदेव दुबे संत पटेल (मोनू) शुभम यादव रूपेश नाग पवन शर्मा सेवा शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।

About Santosh Kumar

Check Also

छाया वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान खरोरा-केसला से हुआ प्रारंभ

Khojkhbarchhattisgarh.com “वोट_चोर_गद्दी_छोड़ो” — लोकतंत्र की मांग, जनता की आवाज़ ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता खरोरा खरोरा …