Breaking News

श्री सत्य साईं जी के सौ वे जन्म उत्सव पर नगर में प्रवेश हो रहे रथ यात्रा का आतिशी स्वागत की हो रही बड़ी तैयारी

Khojkhbarchhattisgarh.com
महाप्रसाद वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा आकर्षण का केंद्र

जिला ब्यरौ हरिराम देवांगन
जिला उपमुख्यालय चांपा,,, अत्यंत हर्ष का विषय है कि श्री सत्य साईं जी महाराज के सौ वे जन्म उत्सव दिवस के अति पावन अवसर पर पूरे देश भर में अनेकों सत्य साईं प्रेम प्रवाहिनी रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें बड़े ही सौभाग्य से छत्तीसगढ़ में भी एक रथ का इन दोनों भ्रमण चल रहा है जो आज जांजगीर चांपा जिला के जिला उप मुख्यालय चांपा में प्रवेश होने के अवसर पर श्री साईं सेवा संगठन चांपा के पदाधिकारी,सदस्य,समर्थन,एवं श्रद्धालु भक्तों के द्वारा बड़े उत्साह पूर्वक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सत्य साईं प्रेम वाहिनी रथ यात्रा का स्वागत आतिशी ढंग से करने के लिए भक्ति एवं समर्थकों तथा पदाधिकारी ने युद्ध स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी है, बताया जा रहा है कि आज किसी भी समय सत्य साईं प्रेम प्रवाहिनी रथ यात्रा का प्रवेश चांपा नगर में हो सकता है, जिसे लेकर बड़े ही व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है,यही नहीं बल्कि आज पूरे दिन भर श्री सत्य साईं सेवा संगठन के तत्वाधान में विभिन्न सांस्कृतिक तथा धार्मिक भजन कीर्तन पूजा पाठ का आयोजन भी संपन्न होगा, तदुपरांत सायं काल चांपा नगर के देवांगन धर्मशाला में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही महाप्रसाद वितरण का आयोजन भी संपन्न होगा जिसमें बड़ी संख्या में चांपा ही नहीं बल्कि आसपास के अन्य जिलों तथा ग्रामीण क्षेत्र से भक्त जनों के शिरकत करने की संभावना व्यक्त की गई है,बताते चलें कि जांजगीर चांपा जिले के चांपा नगर में श्री साईं सेवा संगठन के अंतर्गत पदाधिकारी सदस्य समर्थकों एवं भक्तों के द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बड़े उच्च स्तर पर कई दिनों पहले से तैयारी की जा रही है,तथा इस कार्यक्रम को और अधिक सफल बनाने के लिए सेवा संगठन समिति के पदाधिकारी एवं सम्माननीय सदस्यों के द्वारा अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है,,,।

About Santosh Kumar

Check Also

🌕 माहेश्वरी समाज ने  शरद पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया

Khojkhbarchhattisgarh.com ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता तिल्दा-नेवरा नेवरा-तिल्दा, 6 अक्टूबर 2025 को हर वर्ष की भांति …