कभी भी मध्य रात में जीना हो सकता है दुश्वार

जिला उप मुख्यालय चांपा,,, नगर में नशेड़ी एवं अपराधी तत्वों का हौसला इतना बुलंद हो चुका है कि अंधेरा तो बहुत दूर की बात है अब उजाला में भी चोरी चकारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं,ऐसा ही एक मामला जिला उप मुख्यालय चांपा मंडल क्षेत्र में एक बार फिर चोर उचक्के सर उठने लगे हैं,इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार आज मध्य रात्रि में पोस्ट ऑफिस रोड में स्थापित ट्रांसफार्मर सहित विद्युत उपकरणों के आसपास लगा हुआ फ्यूज सर्किट को चोर सहित अपराधी तत्व जिन्हें हम आज नशेड़ी के रूप में यहां वहां देख रहे हैं,शायद इन्हीं के द्वारा ट्रांसफार्मर से कनेक्ट होने वाला फ्यूज बॉक्स से फ्यूज सर्किट को चोरी कर लिए जाने से मध्य रात्रि में आसपास के कई गली मोहल्ले में अंधेरा छा गया, उल्लेखनीय की फ्यूज सर्किट एक तरह से तांबा धातु से निर्मित विद्युत उपकरण होता है जिसमें पर्याप्त मात्रा में तांबा धातु लगा होता है,जिसे चोरी कर लिए जाने से आसपास के विद्युत उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा
,,,,,नशे के नाम जीवन कुर्बान,,,,,यहां बताते चलें कि कई साल पहले चांपा मंडल क्षेत्र में लगे हुए सैकड़ो ट्रांसफार्मरों से चीनी मिट्टी व तांबा से निर्मित फ्यूज चोरी कर लिए जाने का मामला सामने आ रहा था जो कि ऐसे ही अपराधी सहित नशेड़ी तत्वों के द्वारा चोरी को अंजाम दिया जा रहा था जिसे लंबे समय बाद ऐसे अपराधी तत्वों को पकड़ा गया था और कार्यवाही होने के बाद बड़ी मुश्किल से यह मामला उस समय रुक पाया था, और अब पुनः ऐसा ही मामला सामने आना शुरू हो गया है और यदि इस पर विराम नहीं लगा तो न जाने किस विद्युत ट्रांसफार्मर से उपकरणों सहित सर्किट चोरी कर लिए जाने से आम जनता को अनावश्यक अंधेरा सहित अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ेगा,इसे लेकर अभी से बिजली कर्मचारी परेशान होने लगे हैं,
,,,,,,लाइट बंद होने की वजह अब अपराधी भी हो सकते हैं,,,, भविष्य में यदि मध्य रात को लाइट बंद हो जाए तो विद्युत मंडल कर्मचारीयों को कोसने के बजाय यह भी जान लेना जरूरी होगा कि कहीं विद्युत उपकरणों को चोर व नशेड़ी सहित अपराधी तत्वों ने तो नहीं कर लिया है,,,।
,,,,, नशेड़ी बने निशाचर तांबा को बेचकर नशा पूर्ति की हो रही है,,,,, पूरे होशो हवास एवं तैयारी के साथ जरूरी साजो सामान लेकर जिंदगी दांव में लगाकर नशेड़ियों को अपनी जरूरत पूरा करने के लिए विद्युत उपकरणों की चोरी करना आसान रास्ता लगने लगा है,और इसी के चलते नगर के विद्युत उपभोक्ताओं पर अंधेरा रूपी खतरा अब पहले से अधिक मंडराने लगा है,
,,,,नशेड़ियों का जमघट बड़ा खतरा,,,नगर के प्रमुख चौक चौराहा गली मोहल्ले में छोटे बच्चों से लेकर अधेड़ उम्र के लोगों द्वारा नशा के खुमारी में यहां वहां घूमते हुए कहीं पर भी देखा जा सकता है, इन नशेड़ियों के द्वारा सनन,बम लहरी,वोन फिक्स, सुलेशन, मेडिकेटेड कफ सिरप,जैसे अनगिनत खाद्य पदार्थों का लगातार सेवन किए जाने से वे बेशुमार नशे के आदी बन चुके हैं,और इन्हें अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए नगर में कहीं भी छोटी-मोटी चोरी चकारी पहले से ही करते चले आ रहे हैं, और इन्हीं नशेड़ियों के चलते लोगों के द्वारा सतर्कता दिखाए जाने पर अपराधी तत्वों ने विद्युत उपकरणों को निशाना बनाना प्रारंभ कर दिया है,उसी का नतीजा है कि कल मध्य रात में वार्ड नंबर 9 के आसपास कई ट्रांसफार्मर से फ्यूज सर्किट जो कि तांबा से निर्मित से बना होता है चोरी कर लिए जाने से सैकड़ो घरों में अंधेरा छा गया था,कि संदर्भ में कंप्लेंट करने के बाद विद्युत कर्मचारियों ने ही बताया कि चोरों के द्वारा तांबे से निर्मित विद्युत उपकरणों को चोरी कर लिया गया है जोकि क्षेत्र वासियों के लिए एक नई मुसीबत के आगाज से काम नहीं समझा जा सकता,फिलहाल जब तक विद्युत उपकरणों के तांबा चोर पकड़े नहीं जाते तब तक विद्युत उपभोक्ताओं को ऐसे ही पेसों पेश में रात्रि गुजरना पड़ सकता है,,,।
khojkhbarchhattisgarh hindi news