ग्राम पंचायत छेरकापुर में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम, 300 पौधे लगाए गए

ग्राम पंचायत छेरकापुर में ग्राम पंचायत परिसर, गोठान एवं अमृत सरोवर तालाब परिसर में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत आम, नीम, कटहल, गुलमोहर सहित कुल 300 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, जलवायु संतुलन तथा ग्रामीण हरियाली को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच श्रीमती कुमुदिनी साहू थीं। विशेष अतिथि के रूप में उपसरपंच श्री पंकज कुमार साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच श्री गणेश शंकर जायसवाल ने की।
सरपंच श्रीमती कुमुदिनी साहू ने अपने उद्बोधन में कहा, “वातावरण की रक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए एवं उसकी देखभाल का संकल्प लेना चाहिए। वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण असंतुलित हुआ है जिससे वर्षा की मात्रा में कमी आ रही है। वृक्षारोपण से शुद्ध वायु, पर्याप्त वर्षा और प्राकृतिक संपदाओं की प्राप्ति होती है।”
ग्राम पंचायत सचिव श्री दीनदयाल साहू ने कहा, “एक वृक्ष एक नवयुग का निर्माण कर सकता है। यदि हर व्यक्ति अपनी माँ के नाम पर एक वृक्ष लगाकर उसकी देखभाल का संकल्प ले, तो ग्राम का चहुंमुखी विकास संभव है।”
जनपद सदस्य सरोज विनय कुमार साहू के संयुक्त तत्वाधान में गरिमा में उपस्थित पर पंचायत परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में रोजगार सहायक राकेश कुमार, पंच श्री कृष्ण कुमार यादव, पूनउ राम, पंचायत परिवार के सदस्य, ग्रामीणजन एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में हेमंत कुमार वर्मा (विधायक प्रतिनिधि, विधानसभा कसडोल), युवा नेता अरविंद कुमार वर्मा, सहायक सचिव सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी अपनी सहभागिता निभाई।
यह वृक्षारोपण कार्यक्रम ग्राम पंचायत छेरकापुर को पर्यावरणीय दृष्टिकोण से एक मिसाल बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम सिद्ध होगा।

khojkhbarchhattisgarh hindi news