Breaking News

श्री सत्य साईं भक्तों की अपार भीड़ के मध्य शताब्दी जन्मोत्सव रथ का हुआ अद्वितीय स्वागत

Khojkhbarchhattisgarh.com

सत्य साईं बाबा का तैल चित्र और करमा नित्य बना मुख्य आकर्षण

खोज खबर छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ हरिराम देवांगन

जिला उप मुख्यालय चांपा,,, इस वर्ष पूरे देश में श्री सत्य साईं बाबा का शताब्दी जन्मोत्सव पूरे श्रद्धा विश्वास के साथ मनाया जा रहा है,जिसके अधीन बताया जाता है कि पूरे देश में अनेकों रथ को श्री सत्य साईं प्रेम प्रवाहिनी रथ यात्रा के नाम से देश भ्रमण कर अनेकता में एकता प्रेम और एकत्व का सार्वभौमिक संदेश देने के लिए इसका अद्वितीय आयोजन किया जा रहा है,इसी के अधीन कल जिला उप मुख्यालय चंपा में साईं भक्तों के द्वारा अद्भुत रथ का जिस तरह से स्वागत सत्कार उनके समर्थक एवं भक्तों द्वारा किया गया वह अद्वितीय माना जा रहा है, इस रथ के आगमन से पूरा जांजगीर चांपा जिला क्षेत्र में भक्तों के मध्य जहां प्रेम विश्वास और आस्था का संचार हुआ वहीं पूरा नगर सत्य साईं बाबा के नाम से साईं मय हो गया, उल्लेखनीय है कि भारत भ्रमण के परिपेक्ष में एक रथ छत्तीसगढ़ भ्रमण के तारतम्य में कल साईं रथ नगर प्रवेश होने के बाद पूरे नगर के चौक चौराहों में पूजन वंदन का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा, इस दौरान सत्य साईं के धार्मिक गीतों से पूरा नगर ओत प्रोत रहा,तो दूसरी तरफ मनमोहन करमा नित्य के लय सुर ताल ने और भी अधिक नगर में आस्था और विश्वास का अविरल धारा बहता रहा, इस दौरान भक्तों सहित नगर वासियों ने साईं नाम रथ के मनमोहक आकर्षक एवं साथ सजा पर निगाहें जमा रखे हुए देखे जाते रहे,क्योंकि रथ के अंदर और बाहर सत्य साईं बाबा का आकर्षक तैल चित्र को बहुत ही शानदार ढंग से सुसज्जित किया गया था जो मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु बना हुआ था,इसके उपरांत नगर के चौक चौराहों से गुजरने पर जगह-जगह पर स्वागत सत्कार का कार्यक्रम चलते हुए साईं नाम का रथ यात्रा देवांगन धर्मशाला पहुंचा जहां सांई भजन कीर्तन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महाप्रसाद तथा भोजन आदि का सारा प्रबंध समिति के तरफ से किया गया, जो की देर रात तक भक्तों के आगमन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या तथा प्रसाद वितरण आदि संपन्न किया गया,,।

About Santosh Kumar

Check Also

🌕 माहेश्वरी समाज ने  शरद पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया

Khojkhbarchhattisgarh.com ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता तिल्दा-नेवरा नेवरा-तिल्दा, 6 अक्टूबर 2025 को हर वर्ष की भांति …