Breaking News

खरोरा: नलवा सीमेंट प्लांट को लेकर जनता के साथ छल

Khojkhbarchhattisgarh.com

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने सरकार पर लगाया दोहरा खेल खेलने का आरोप

खरोरा, छत्तीसगढ़ | खोज खबर छत्तीसगढ़
ग्राम छड़ियां, पचारी और मधईपुर के आसपास खुलने जा रहे नलवा सीमेंट प्लांट को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। जहां एक ओर सरकार और जनप्रतिनिधि इस कंपनी के विरोध में नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कंपनी को खुलवाने की प्रक्रिया भी तीव्र गति से जारी है। इस पूरे प्रकरण को लेकर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है और इसे छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता के साथ “धोखा” बताया है।

प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने कहा
“अगर वाकई विधायक को इस कंपनी से आपत्ति है तो वे मुख्यमंत्री से सीधे कंपनी को बंद करवाने की अनुशंसा करें। क्या उनकी खुद की सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है? विरोध का नाटक बंद करें, और यदि सच में जनता के हितैषी हैं तो कंपनी रद्द करने का आदेश दिलवाएं।”

जिला अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण योगेश साहू बोले
“जनप्रतिनिधि विरोध कर रहे हैं और सरकार कंपनी खुलवाने में लगी है। ये सब सिर्फ जनता को गुमराह करने की चाल है। विरोध और समर्थन दोनों का अभिनय कर आखिरी समय में कंपनी खुलवा दी जाएगी।”

खरोरा अध्यक्ष लोकेश सतनामी का तंज
“एक पेड़ मां के नाम और पूरा जंगल किसी कंपनी के नाम कर देना यही राजनीति का नया तरीका बन गया है। बदनामी न हो इसलिए दिखावटी विरोध किया जा रहा है।”

मीडिया प्रभारी सुमित ध्रुव ने किया दोहरे रवैये का विरोध
“एक तरफ सरकार प्रदूषण, पानी, जमीन और गौ माता की चिंता जताती है, वहीं दूसरी तरफ उन्हीं संसाधनों को बर्बाद करने वाली कंपनियों को आमंत्रित करती है। यह मां और मौसी वाला व्यवहार है – किसी को संरक्षण और किसी को त्याग।”

जनसुनवाई पर सवाल
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने यह भी सवाल उठाया कि कंपनी के लिए होने वाली जनसुनवाई में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती आखिर किसके लिए की जा रही है – जनता की रक्षा के लिए या कंपनी के पक्ष में?

निष्कर्ष:
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने स्पष्ट कहा है कि अगर नलवा सीमेंट प्लांट खुलता है तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि भाजपा सरकार ने पहले विरोध का दिखावा कर जनता की सहानुभूति ली और बाद में कंपनी को खुलवा कर अपना असली उद्देश्य पूरा किया। पार्टी ने जनता से अपील की है कि वे इस राजनीतिक खेल को समझें और अपने अधिकारों के लिए सजग रहें।

रिपोर्ट: खोज खबर छत्तीसगढ़
स्थान: खरोरा, जिला रायपुर

About Santosh Kumar

Check Also

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 33/11 के.वी. उपकेन्द्र निर्माण कार्य का भूमिपूजन सम्पन्न

Khojkhbarchhattisgarh.com ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता तिल्दा-नेवरा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित द्वारा 33/11 के.वी. …