Breaking News

तिल्दा-नेवरा: खरोरा तहसील का पचरी क्षेत्र बना छावनी, भारी पुलिस बल तैनात – नलवा स्टील की माइनिंग जनसुनवाई का ग्रामीणों ने किया विरोध

Khojkhbarchhattisgarh.com

खरोरा / तिल्दा-नेवरा।
तहसील खरोरा के ग्राम पचरी क्षेत्र में आज सुबह से माहौल तनावपूर्ण बना रहा, जब मेसर्स नलवा स्टील कंपनी की माइनिंग परियोजना को लेकर आयोजित जनसुनवाई का ग्रामीणों ने जबरदस्त विरोध किया। क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती कर इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है, बावजूद इसके ग्रामीणों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा।

बारिश में भी डटे ग्रामीण – टेंट नहीं लगाने दिया
मूसलधार बारिश के बीच भी सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करते रहे। विरोध इतना तीव्र रहा कि प्रशासन जनसुनवाई के लिए टेंट भी नहीं लगा सका। बारिश और पुलिस की मौजूदगी के बावजूद ग्रामीण मैदान में डटे रहे और “जन विरोधी विकास नहीं चाहिए” के नारे लगाते रहे।

जमीन बचाने मैदान में उतरे जनप्रतिनिधि और संगठन
विरोध प्रदर्शन में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी रायपुर ग्रामीण की टीम, तिल्दा सरपंच संघ, जनपद पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष भी उपस्थित रहे। इन जनप्रतिनिधियों ने खुलकर माइनिंग परियोजना का विरोध किया और ग्रामीणों के साथ खड़े नजर आए।

बीजेपी पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप
गौरतलब है कि नलवा स्टील, जिंदल स्टील समूह की एक यूनिट है, जिसे भाजपा सरकार का संरक्षण मिलने के आरोप लग रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि भाजपा के ही कई स्थानीय जनप्रतिनिधि इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सरकार एक ओर विकास का दावा कर रही है और दूसरी ओर ग्रामीणों की जमीन और पर्यावरण को नजरअंदाज कर कंपनियों को लाभ पहुंचा रही है।

ग्रामीणों की आवाज – “हमें चाहिए जीवन, न कि खनन”
ग्रामीणों ने साफ कहा है कि वे अपनी जमीन, पानी, जंगल और भविष्य को किसी भी कीमत पर खनन कंपनियों के हाथों नहीं जाने देंगे। उनका कहना है कि “सरकार पहले हमारी समस्या सुने, फिर विकास की बात करे”।

स्थिति संवेदनशील बनी हुई है और प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अलर्ट पर है

About Santosh Kumar

Check Also

झूलेलाल वार्ड में ₹5 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन

Khojkhbarchhattisgarh.com वार्डवासियों को आवागमन में मिलेगी राहत चंद्रकला वर्मा ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता तिल्दा-नेवरा तिल्दा-नेवरा  …