Breaking News

सुरेश वर्मा बने भाजपा शहर मंडल महामंत्री, नगर में खुशी की लहर

Khojkhbarchhattisgarh.com

ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ़ संवाददाता संतोष कुमार यदु

तिल्दा-नेवरा ,:   भारतीय जनता पार्टी ने तिल्दा-नेवरा नगर के वरिष्ठ नेता सुरेश वर्मा को भाजपा शहर मंडल महामंत्री के पद पर नियुक्त किया है। उनके मनोनयन के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है।

सुरेश वर्मा लंबे समय से भाजपा संगठन से जुड़े हुए हैं और विभिन्न जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। संगठन के प्रति उनकी निष्ठा, सक्रियता और जनसेवा के प्रति समर्पण को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताते हुए यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा।

उनकी नियुक्ति पर लोगों ने विभिन्न माध्यमों से उन्हें बधाइयाँ दीं — किसी ने फोन कॉल कर शुभकामनाएँ दीं तो कई लोगों ने उनके निवास पर पहुँचकर व्यक्तिगत रूप से बधाई दी। नगर के हर वर्ग में प्रसन्नता का माहौल है।

इस अवसर पर सुरेश वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश महामंत्री पवन साय, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, संभाग प्रभारी सौरभ सिंह, भाजपा जिला रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष श्याम कुमार नारंग, तथा तिल्दा-नेवरा के सभी वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, “संगठन ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, मैं उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और लगन के साथ निभाने का संकल्प लेता हूँ। पार्टी की विचारधारा और सेवा के उद्देश्य को जन-जन तक पहुँचाना ही मेरा मुख्य लक्ष्य रहेगा।”

सुरेश वर्मा की नियुक्ति पर भाजपा के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ प्रेषित की हैं।

About Santosh Kumar

Check Also

संत गुरु घासीदास बाबा जी, छत्तीसगढ़ महतारी के और संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष अमित बघेल जी के अपमान

Khojkhbarchhattisgarh.com जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का उग्र आक्रोश। अभद्र टिप्पणी करने वालों …