
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का सदस्यता अभियान ग्राम पंचायत अलदा में रहा ऐतिहासिक
हजारों ग्रामीणों ने ली JCP और CKS की सदस्यता, प्रदेश में प्रादेशिक राजनीति को नई दिशा तय
रायपुर/तिल्दा-नेवरा, 3 अगस्त 2025 (खोज खबर छत्तीसगढ़):
बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अलदा में रविवार को जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी (JCP) के केंद्रीय अध्यक्ष अमित बघेल के नेतृत्व में एक भव्य सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान को अभूतपूर्व जनसमर्थन मिला, जहां हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर प्रादेशिक राजनीति को नया बल दिया।
ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेवा (CKS) और JCP की रीति-नीति एवं विचारधारा से प्रेरित होकर सामूहिक रूप से पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया। इस अवसर पर CKS और JCP की ओर से चलाए जा रहे “प्रदेशवाद” आंदोलन को ग्रामीणों ने खुला समर्थन दिया।
ज्ञात हो कि हाल ही में ग्राम अलदा में बालाजी मेसर्स पावर प्लांट की जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने कड़ा विरोध प्रदर्शन किया था। इस विरोध में किसी भी बड़े राष्ट्रीय राजनीतिक दल द्वारा कोई सहयोग नहीं मिलने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश जतायाई थी। इस को जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और CKS ने भरा, जिससे प्रभावित होकर ग्रामीणों ने संगठन का हाथ थाम लिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
केंद्रीय अध्यक्ष अमित बघेल
जिला ग्रामीण अध्यक्ष योगेश साहू, अजय वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकांत यदु ग्राम पंचायत मनपुर तुलसी सरपंच राकेश वर्मा
वरिष्ठ कार्यकर्ता राकेश साहु प्रदिप साहु महेश साहू हेमंत वर्मा संतोष यदु
क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं पार्टी सेनानीगण आदि शामिल रहे
प्रदेश में लगातार बढ़ रही JCP की लोकप्रियता
प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लोग प्रादेशिक पार्टी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से जुड़ रहे हैं। जनमानस में तेजी से प्रदेशवाद की भावना जागृत हो रही है, जो आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की राजनीतिक दिशा और दशा दोनों को बदलने की ओर संकेत दे रही है।
JCP की बढ़ती सक्रियता ने राष्ट्रीय दलों के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर दी है। पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव, गली-गली में जाकर प्रदेश हित में जनजागरण अभियान चला रहे हैं।
khojkhbarchhattisgarh hindi news