
खोज खबर छत्तीसगढ संवादाता तिलदानेवरा
तिल्दा-नेवरा। छत्तीसगढ़ शिवसेना तिल्दा-नेवरा ब्लॉक इकाई की मासिक बैठक उत्साहपूर्वक संपन्न हुई। बैठक के दौरान संगठन विस्तार एवं युवाओं को जोड़ने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर दर्जनों युवाओं ने छत्तीसगढ़ शिवसेना / धनंजय सिंह परिहार गुट की सदस्यता ग्रहण कर संगठन की नीतियों पर भरोसा जताया।
बैठक में जिला महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा, जिला सचिव दीपक कुमार वर्मा तथा कट्टर शिव सैनिक इंदल कुमार सिंह के मार्गदर्शन में संगठन विस्तार की रूपरेखा तय की गई। इसी क्रम में दुर्गेश राणेकर को तिल्दा-नेवरा शहर उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत कर सम्मानित किया गया।
वार्ड स्तर पर भी संगठन का विस्तार करते हुए निम्नलिखित नियुक्तियाँ की गईं:
वार्ड प्रभारी:
वार्ड क्रमांक 01 – विजय धुरू
वार्ड क्रमांक 20 – अर्जुन भट्ट
वार्ड क्रमांक 21 – अरुण ग्रावाकर
वार्ड क्रमांक 22 – दुर्गेश सेन
वार्ड उपाध्यक्ष:
प्रदीप यादव
पृथ्वी लोहा
मनोज निषाद
वार्ड सचिव:
लोकेश सत्या
संजय कलेत
करण सोनी
इसके अतिरिक्त शिव सैनिक के रूप में खिलेश वर्मा, दीपक निरमलकर, सुशांत बारले, प्रकाश यादव, तथा राजा भाई को भी सदस्यता दिलाई गई।
बैठक में वक्ताओं ने संगठन की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने तथा समाजसेवा के माध्यम से युवाओं को जोड़ने का आह्वान के साथ बैठक का समापन हुआ
khojkhbarchhattisgarh hindi news