विभिन्न प्रतियोगिताओं व तीजा तिहार की रही धूम

ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ़ संवाददाता खरोरा
खरोरा महिला अध्यक्ष रश्मि वर्मा की अगुवाई ,छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय महिला समाज एवं छात्रावास समिति तिल्दा राज के संयुक्त तत्वावधान में तीज मिलन,सावन झूला, आनंद मेला एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन कुर्मी बोर्डिंग नेवरा तिल्दा में किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज के प्रान्त प्रमुख केंद्रीय अध्यक्ष खोड़स राम कश्यप विशेष रूप से उपस्थित हुए,अध्यक्षता राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा ने किया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय उपाध्यक्ष द्वय मोती राम वर्मा,आर .सी.वर्मा,मंत्री यशवंत वर्मा,राजप्रधान गण सुनीता वर्मा बलौदाबाजार, सत्यभामा परगनिहा धमधा,दाऊ नीलमणी परगनिहा धरसीवां, ईश्वरी प्रसाद वर्मा दुर्ग, रामखेलावन वर्मा पलारी ,राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष चंद्रकांति वर्मा,सदस्य राज्य महिला आयोग एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा,केंद्रीय महिला अध्यक्ष सरिता बघेल,केंद्रीय युवा अध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा,सदस्य त्रय राजेन्द्र कुमार वर्मा,राजकपूर कश्यप, राधिका वर्मा,नगर पालिका अध्यक्ष तिल्दा चंद्रकला डॉ खुमान वर्मा,नगर पालिका अध्यक्ष कुम्हारी मीना वर्मा,सभापति जिला पंचायत रायपुर द्वय सरोज चंद्रवंशी, स्वाति वर्मा,जनपद उपाध्यक्ष तिल्दा दुलारी डॉ सुरेंद्र वर्मा थे।
कार्यक्रम की शुरूआत जाति गौरव गान एवं राजगीत से किया गया।
राज महिला अध्यक्ष रश्मि वर्मा, ,संरक्षक पुष्पा नायक,उपाध्यक्ष मैना वर्मा,खेमिन वर्मा,नेहा वर्मा,छात्रावास वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमचंद वर्मा,राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा,उपराजप्रधान द्वय कौशल वर्मा,डॉ. कृष्ण कुमार वर्मा,मनवा कुर्मी सदन अध्यक्ष विश्वनाथ वर्मा उपाध्यक्ष डोमार धुरंधर,टाप लाल कश्यप, नगर इकाई अध्यक्ष खरोरा पुनीत वर्मा ने अपनी टीम के साथ अतिथियों एवं निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन राजमंत्री दौलत धुरंधर ने तथा आभार प्रदर्शन उपराजप्रधान डॉ. के.के .वर्मा ने किया।
मुख्य अतिथि ने अनोखे आयोजन की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि हम प्रदेश के उस अग्रणी मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज की संतानें हैं जिसकी सामाजिक,राजनीतिक, धार्मिक, ऐतिहासिक गतिविधियों का समूचे प्रदेश के अन्य फिरके, जाति, वर्ग अनुसरण करते हैं। हमारे पुरोधा पुरुषों ने अपने सुकृत्यों से मानव समाज में अनुकरणीय कार्य करते हुए अनेक कीर्तिमान स्थापित किये हैं जो चिरकाल तक अविस्मरणीय रहेंगे।उन्होंने अपरिमित प्रतिभा सम्पन्न बेटियों का उदाहरण देते हुए उपस्थित महिलाओं को अपनी शक्ति व क्षमता का समाज,प्रदेश व राष्ट्र के चहुमुखी विकास में करते हुए निरंतर योगदान देते रहने प्रेरित किया।
उन्होंने प्रादेशिक एकता का संदेश देते हुए कहा कि जाति,वर्ग भेद के आधार पर बँटने से हमारी शक्ति कमजोर पड़ती है ,हमें गर्व है कि सबसे पहले हम सब छत्तीसगढ़िया हैं ।
इस अवसर पर दसों राज से महिला ,युवा प्रमुखों सहित पदाधिकारी व स्वजातीय उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि महिलाओं की सामाजिक सांस्कृतिक, क्रीड़ा, अभिव्यक्ति क्षमता को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित प्रतियोगिताओं में बहनों के लिए निःशुल्क चूड़ियाँ (सभापति स्वाति वर्मा द्वारा),मेहदी, आलता,महावर,(रीना वर्मा द्वारा)सावन झूला देहाती ढेलवा, रचुली के अलावा मेंहदी लगाओ,रंगोली बनाओ, दौड़,कुर्सी दौड़, जैसे आकर्षक मनोरंजक स्पर्द्धाओं के साथ-साथ समूह नृत्य, फ़ैशन शो,छत्तीसगढ़ी कलेवा बनाने आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया ।
उक्त प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी के रूप में मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज की दसों राज की विवाहित महिलाएं शामिल हुईं।
स्पर्द्धाओं में विजेता एवं उपविजेता
छत्तीसगढ़ी कलेवा रीना वर्मा खरोरा तिल्दा राज (देहरौरी) प्रथम,शारदा वर्मा सुहेला अर्जुनी राज(खुरमी) द्वितीय,सावित्री वर्मा निलजा तिल्दा राज(अईरसा)एवं तिल्दा राज(ठेठरी) ने तृतीय , रंगोली में नेहा बघेल ने प्रथम,स्वाति वर्मा बिलासपुर ने द्वतीय,स्वाति वर्मा तिल्दा ने तृतीय ,फैशन शो में सीमा वर्मा प्रथम,डॉ. तुलेश्वरी धुरंधर द्वितीय, कुर्सी दौड़ की प्रतियोगिता सबसे मनोरंजक रही लगभग 35 प्रतिभागियों ने छत्तीसगढ़ी व फिल्मी धुनों पर थिरकते नाचते हुए लोगों का मन मोह लिया जिसमें गीता वर्मा ने प्रथम एवं अनिता वर्मा ने द्वतीय स्थान प्राप्त किया।
विजयी प्रतिभागियों को पुरुष्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा ,मुख्य संरक्षक महेश नायक ने कहा कि हमारा उद्देश्य महिलाओं की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। सरपंच, जनपद सदस्यों जैसे निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सामाजिक,राजनीतिक क्षेत्रों में सफल एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया।
मंच को चंद्रकांति वर्मा,लक्ष्मी वर्मा,सुनीता वर्मा,सत्यभामा परगनिहा, ईश्वरी प्रसाद वर्मा, सरोज चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया।
अतिथियों ने आयोजन प्रमुख रश्मि वर्मा द्वारा बनाये गए छत्तीसगढ़ी कलेवा स्वादिष्ट दुधफरा की तारीफ की
आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मंत्रमुग्ध कर दिया
छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं देशभक्ति पर आधारित समूह नृत्य स्पर्धा में मैना ग्रुप तिल्दा राज ने प्रथम एवं
प्रीति ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ,इसके अलावा शैल कटरिया ,तनु वर्मा द्वारा प्रस्तुत एकल नृत्य ने जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राजप्रधान धमधा राज सत्यभामा परगनिहा,वात्सल्य रस की कवियत्री डॉ. तुलेश्वरी धुरंधर ,पूर्व उपराजप्रधान अरुणा रानी बघेल द्वारा प्रस्तुत छत्तीसगढ़ी लोकपर्व तीजा व सावन पर आधारित प्रभावोत्पादक गीत कविताओं ने खूब तालियां बटोरी।
इस अवसर पर आयोजन में विशेष सहयोग के लिए लक्ष्मी हरिश्चंद्र वर्मा बिलासपुर,नेवी में पदस्थ गैस इंजीनियर समीर वर्मा,ग्रामीण कृषि साख सहकारी समिति बंगोली के नवनियुक्त अध्यक्ष डोमार धुरंधर ,सफल प्रकरण बैठक आयोजन हेतु नगर अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा जनपद सदस्य संध्या दीपक धुरंधर को मुख्य अतिथि द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।
विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
विगत 13 वर्षों से निरंतर मानव सेवा के क्षेत्र में समर्पित छत्तीसगढ़ जीवन ज्योति रक्तदान समिति के प्रदेशाध्यक्ष एवं केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनिल वर्मा ने बताया समिति के मार्गदर्शन में राज युवाध्यक्ष दीपक वर्मा के नेतृत्व एवं शिवनाथ ब्लड बैंक के सहयोग से समिति के संस्थापक पूर्व राजप्रधान दिव्यात्मा गजाधर प्रसाद वर्मा की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर युवा समाज तिल्दा राज द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश भर से युवा रक्तदाताओं ने 112 यूनिट रक्तदान कर मानव सेवा के क्षेत्र में समर्पण का परिचय दिया।
रक्तदाताओं को हेलमेट एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपराजमंत्री द्वय ज्योति प्रकाश वर्मा, प्रवीण नायक,कोषाध्यक्ष भगवंत वर्मा, सहकोषाध्यक्ष मनीष वर्मा, संरक्षक नंदनी खिचरिया, अनुराधा वर्मा,गीता सिरमौर, देवकी बघमार,कोषाध्यक्ष जागृति बघमार ,जानकी वर्मा,प्रवक्ता शारदा वर्मा, वेदकुमारी वर्मा,सचिव पूर्णिमा वर्मा,सहसचिव अंजू वर्मा,मीडिया प्रभारी गौरी वर्मा,संगठन मंत्री सावित्री वर्मा,,सहसंगठन मंत्री विद्या वर्मा,संरक्षक वी के कश्यप, भरत पैंकरा, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा,सचिव राजेश खन्ना,क्षेत्रप्रधान भागीरथी वर्मा, पुनीत वर्मा, भागवत वर्मा ,प्रवक्ता प्राणनाथ वर्मा, युवा महामंत्री अनिल वर्मा,अनिल नायक, मीडिया प्रभारी जैनेन्द्र बघेल,रोहित वर्मा,शिव वर्मा,दिलीप वर्मा,नंदनी वर्मा आदि सहित महिला, छात्रावास, युवा एवं राज कार्यकारिणी का विशेष योगदान रहा। फोटो 1 मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का भव्य तीजा मिलन समारोह, महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा
khojkhbarchhattisgarh hindi news