
ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता तिल्दा-नेवरा
तिल्दा-नेवरा।
नंदनंदन, यशोदानंदन भगवान श्रीकृष्ण जी की असीम कृपा से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी युवा यादव महासभा तिल्दा-नेवरा सासाहोली द्वारा भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 17 अगस्त 2025, दिन रविवार को किया जाएगा।
महोत्सव का शुभारंभ अंबेडकर भवन से भव्य शोभायात्रा के साथ होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। शोभायात्रा के पूर्व बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर दसवीं और बारहवीं में 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, समाज के स्वजातीय जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा।
युवा यादव महासभा ने समस्त समाजबंधुओं से आग्रह किया है कि वे इस पावन अवसर पर सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के आनंद में सहभागी बनें।

khojkhbarchhattisgarh hindi news