
विकासखंड धरसीवां में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव एवं स्वतंत्रता के संग कार्यक्रमों के अंतर्गत आज कन्या माध्यमिक शाला चरोदा में विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड चिकित्सा अधिकारी, विकासखंड धरसीवां ने की।
इस अवसर पर श्रीमती अनुबाला चक्रवर्ती (BETO) एवं श्रीमती जुबैदा अनवर (BPM) ने उपस्थित किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान सांकेतिक रूप से सेनेटरी पैड का वितरण कर बालिकाओं को इसके सही उपयोग एवं स्वच्छता से जुड़े पहलुओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरी बालिकाओं में व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वच्छ और स्वस्थ समाज की दिशा में पहल करना रहा।

khojkhbarchhattisgarh hindi news