
ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता रायपुर
रायपुर। प्रदेश की मितानिन कार्यकर्ताओं ने अपनी वाजिब मांगों को लेकर पूर्व में कई बार सरकार को आवेदन एवं निवेदन सौंपे, साथ ही प्रदेश के सभी ब्लॉकों में धरना, प्रदर्शन और आंदोलन भी किए। बावजूद इसके सत्ता में बैठी भाजपा सरकार ने उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया।
सरकार की उपेक्षा से निराश होकर मितानिन कार्यकर्ताओं ने राजधानी रायपुर के तूता स्थित धरना स्थल पर एकजुट होकर आंदोलन प्रारंभ कर दिया है।
मितानिनों की परेशानियों को देखते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने प्रदेश के हर ब्लॉक में उनके आंदोलन का समर्थन किया है। इसी कड़ी में शिवसेना का प्रतिनिधिमंडल रायपुर के धरना स्थल पर पहुंचा और मितानिनों की मांगों का समर्थन किया।
धरना स्थल पर संबोधित करते हुए शिवसेना के प्रदेश महासचिव चंद्र मौली मिश्रा ने कहा, “प्रदेश में गूंगी-बहरी सरकार बैठी है, जो मितानिनों के आंदोलन को न देख रही है और न सुन रही है। आज मितानिन आम जनता की सेवा में अग्रणी हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। शिवसेना, मितानिनों के साथ है और प्रदेश सरकार से मांग करती है कि अविलंब उनकी मांगें पूरी की जाएं।”
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश संगठन मंत्री राहुल परिहार सहित अन्य शिवसेना नेता उपस्थित थे।

khojkhbarchhattisgarh hindi news