Breaking News

रायपुर : शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ, बच्चों को पिलाया गया विटामिन-ए सिरप

Khojkhbarchhattisgarh.com
ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता रायपुर

रायपुर, 29 अगस्त 2025।
एमसीएच अस्पताल कालीबाड़ी में आज शिशु संरक्षण माह का जिला स्तरीय शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि दक्षिण विधानसभा के विधायक श्री सुनील सोनी ने छोटे बच्चों को विटामिन-ए सिरप पिलाकर अभियान की शुरुआत की।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्री मनोज वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी, टीकाकरण अधिकारी डॉ. श्वेता सोनवानी तथा एमसीएच अस्पताल कालीबाड़ी की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शशि प्रभा बंजारे उपस्थित रहीं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया कि शिशु संरक्षण माह 29 अगस्त से 30 सितंबर 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को संचालित किया जाएगा। इस दौरान 06 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को आयरन सिरप की एक बोतल प्रदान की जाएगी, जिसे सप्ताह में दो दिन निर्धारित मात्रा (1 एमएल) में पिलाया जाएगा।

डॉ. श्वेता सोनवानी, टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि इस अभियान में 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक तुरंत पिलाई जाएगी।

मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री सुनील सोनी ने बच्चों को आयरन सिरप पिलाने के लाभ बताते हुए कहा कि, “आयरन सिरप की नियमित खुराक से बच्चों में खून की कमी दूर होती है तथा शारीरिक व मानसिक विकास में मदद मिलती है।”

डॉ. सोनवानी ने आगे बताया कि “विटामिन-ए की खुराक बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है तथा न्यूमोनिया और डायरिया से होने वाली मृत्यु दर में कमी लाती है। इसके अलावा यह रतौंधी जैसी बीमारी से भी बचाव करती है।”

इस दौरान डॉ. मिथिलेश चौधरी ने रायपुर जिले के लक्ष्य की जानकारी देते हुए बताया कि, “आयरन फोलिक एसिड का लक्ष्य 2,42,931 है जबकि विटामिन-ए का लक्ष्य 2,29,435 है, जिसे एक माह में पूरा किया जाएगा।”

About Santosh Kumar

Check Also

संत गुरु घासीदास बाबा जी, छत्तीसगढ़ महतारी के और संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष अमित बघेल जी के अपमान

Khojkhbarchhattisgarh.com जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का उग्र आक्रोश। अभद्र टिप्पणी करने वालों …