Breaking News

तिल्दा-नेवरा : शिव सैनिकों ने सांसद व मंत्री को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

Khojkhbarchhattisgarh.com
तिल्दा-नेवरा। ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता

तिल्दा-नेवरा शिव सैनिकों ने भाजपा शासनकाल (2013-14) में निर्मित तिल्दा-नेवरा ओवरब्रिज में भ्रष्टाचार और उसकी बदहाल स्थिति को लेकर रायपुर लोकसभा सांसद ब्रिजमोहन अग्रवाल एवं क्षेत्रीय विधायक व राज्य के कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा को कार्यक्रम के दौरान ज्ञापन सौंपा।

शिव सैनिकों ने ज्ञापन में बताया कि ओवरब्रिज के नीचे मछली और मुर्गी का वेस्टेज कचरा फेंक दिया जाता है, जिससे आसपास लगातार दुर्गंध फैलती रहती है। वहीं बाजार चौक मोड़ सड़क मार्ग पर नाली का गंदा पानी बहने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जिला महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा ने कहा कि महज सात–आठ साल पुराने इस ओवरब्रिज की हालत इतनी जर्जर है कि तीन महीने पहले मरम्मत का काम कराए जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। अगर शासन-प्रशासन ने समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए तो शिव सैनिक उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा, शहर उपाध्यक्ष दुर्गेश राणेकर, ब्लॉक प्रभारी इंदल सिंह, ब्लाक उपाध्यक्ष छोटू यादव, अरुण निषाद, प्रदीप यादव, दुर्गेश सेन, संजय कलेथ, अर्जुन भट्ट, प्रकाश यादव सहित दर्जनों शिव सैनिक मौजूद रहे।

About Santosh Kumar

Check Also

संत गुरु घासीदास बाबा जी, छत्तीसगढ़ महतारी के और संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष अमित बघेल जी के अपमान

Khojkhbarchhattisgarh.com जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का उग्र आक्रोश। अभद्र टिप्पणी करने वालों …