Breaking News

छत्तीसगढ़ कलार महासभा के युवा कमेटी जिला उपाध्यक्ष बने अजय डनसेना

Khojkhbarchhattisgarh.com
ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता रायगढ़

ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ रायगढ़ 31 अगस्त 2025
रायगढ़ कलमी निवासी और साथ ही साथ समाज सेवी के रूप में काम करने वाले  श्री अजय डनसेना को  छ ग कलार महासभा छ ग का युवा कमेटी के जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। इनकी नियुक्ति श्री विजय कुमार जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष एवं महाध्यक्ष श्रीमति सरोज दुष्यंत डनसेना की अनुशंसा पर की गई है।

नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष और समाजसेवी अजय डनसेना  ने कहा कि वह हमेशा समाज के विकास एवं लोगो की भलाई के लिए कार्य करेंगे। उनका लक्ष्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग करना है। इनके जिला  उपाध्यक्ष बनने पर श्री विजय जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष, श्रीमती सरोज दुष्यंत डनसेना महाध्यक्ष,राहुल डनसेना,प्रवीण जायसवाल, करन डनसेना, टिकेश डनसेना, हरीशरण जायसवाल, हितेश जायसवाल, विशाल golu,निहाल जायसवाल, राजेश जायसवाल, प्रदीप डनसेना, हेमंत डनसेना, एवं बड़ी संख्या मे युवा साथियो ने ने हर्ष व्यक्त  कर बधाई दिया उपाध्यक्ष बनने पर घर परिवार में हर्ष का माहौल है और बधाई देने के लिए व्हाट्सएप और कॉल के लगातार लोग जुड़कर उन्हें बधाई दे रहे है

About Santosh Kumar

Check Also

तहसील साहू संघ का शपथ ग्रहण ऐतिहासिक होगा , दास जी साहू

Khojkhbarchhattisgarh.com जहां पर भी सहयोग का आवश्यकता होगा , मै अपने 113 लोगो व अपने …