Breaking News

खरोरा में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और क्रांति सेना की कार्यकारिणी की  घोषणा ऐतिहासिक

Khojkhbarchhattisgarh.com


“जय जोहार… जय छत्तीसगढ़” के नारों से गूंज उठा खरोरा खड़

ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता खरोरा

खरोरा। छत्तीसगढ़ की राजनीति के इतिहास में रविवार का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया। खरोरा खड़ में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी। सुबह से ही पूरा नगर उत्सव में तब्दील हो गया। गाँव-गाँव से महिलाएँ, किसान, मजदूर और युवा हाथों में झंडे लेकर पहुंचे। नगाड़ों की थाप, ढोलक की गूंज और जयघोष से पूरा वातावरण जोश से भर गया।



✦ घोषित कार्यकारिणी ✦

जेसीपी खरोरा खड़

अध्यक्ष: आसकरण साहू

उपाध्यक्ष: रघुवीर टंडन, मनोज वर्मा

सचिव: पोषण साहू


सीकेएस खरोरा

संयोजक: कौशल निषाद

अध्यक्ष: राकेश सेन

उपाध्यक्ष: लक्की सोनी

महामंत्री: अनुज वर्मा

सचिव: जीतेश देवांगन


✦ जोश और जज़्बा ✦

नए पदाधिकारियों को गमछा, प्रतीक चिन्ह और नारियल भेंटकर सम्मानित किया गया। महिलाओं ने आरती उतारी, बच्चों ने फूल बरसाए और युवाओं ने मंच के सामने जोशपूर्ण नारे लगाए। यह दृश्य किसी राजनीतिक सभा से बढ़कर आंदोलन की शुरुआत प्रतीत हो रहा था।


✦ नेताओं का संदेश ✦

पार्टी नेता योगेश साहू ने कहा –
“यह लड़ाई किसी व्यक्ति की नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ की है। खरोरा से उठी यह चिंगारी रायपुर ग्रामीण ही नहीं, पूरे प्रदेश को रोशन करेगी। राष्ट्रीय दलों ने सिर्फ राजनीति की, जबकि जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने छत्तीसगढ़ की आत्मा को जगाया है।”

✦ जनता की आवाज़ ✦

महिलाओं ने कहा: “अब हमारी ताक़त बनेगी जोहार पार्टी।”

युवाओं ने कहा: “यह हमारी सपनों की पार्टी है।”

किसानों और मजदूरों ने कहा: “अब हम किसी राष्ट्रीय दल के पीछे नहीं, अपनी मिट्टी की पार्टी के साथ।”




✦ भविष्य की रणनीति ✦

गाँव-गाँव बूथ समितियाँ

युवाओं को आईटी और मीडिया की जिम्मेदारी

महिलाओं को जनजागरण अभियान

चौपालों पर जनसंवाद और सदस्यता अभियान


✦ भावुक क्षण ✦

एक बुजुर्ग किसान बोले –
“पूरी जिंदगी किसानों की लड़ाई लड़ी, लेकिन कोई पार्टी साथ नहीं खड़ी हुई। आज गर्व से कह सकता हूँ, यह हमारी पार्टी है, यह हमारी आवाज़ है।”
उनकी यह बात सुनकर पूरा मैदान तालियों से गूंज उठा।



✦ निष्कर्ष ✦

विशेषज्ञों का मानना है कि खरोरा से उठी यह लहर आने वाले चुनाव में बड़ा असर डालेगी। रायपुर ग्रामीण की राजनीति अब जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के इर्द-गिर्द घूमने लगी है।

“जय जोहार… जय छत्तीसगढ़” का नारा अब सिर्फ आवाज़ नहीं, बल्कि आंदोलन की गूंज बन चुका है।

About Santosh Kumar

Check Also

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 33/11 के.वी. उपकेन्द्र निर्माण कार्य का भूमिपूजन सम्पन्न

Khojkhbarchhattisgarh.com ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता तिल्दा-नेवरा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित द्वारा 33/11 के.वी. …