
ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता
आरंग नगर में आज गणेश उत्सव के अंतर्गत आयोजित भव्य गणेश झांकी कार्यक्रम में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी जे सी पी एवं छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की संयुक्त उपस्थिति ने कार्यक्रम को सांस्कृतिक गौरव और सामाजिक एकता का मंच प्रदान किया।
इस अवसर पर आयोजित संयुक्त मंच में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष श्री अमित बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ
प्रदेश कार्यकारिणी से दिनेश वर्मा जी क्रांति सेना के जिलाध्यक्ष श्री अजय वर्मा एवं जे सी पी के जिलाध्यक्ष श्री योगेश साहू ने भी मंच साझा किया और छत्तीसगढ़ी अस्मिता एवं संस्कृति पर अपने विचार प्रकट किए।
कार्यक्रम में क्रांति सेना रायपुर ग्रामीण के जिला उपाध्यक्ष श्री सौरभ चंद्राकर, ललिता दीदी, हीराधर साहू, बसंत साहू, ओमप्रकाश, रामेश्वर, प्रतीक, पुरुषोत्तम, धर्मेंद्र, चेतन, कृष्णा, थानेश्वर, नीलकंठ यादव, सुरेंद्र साहू, राजू, गौतम सहित सभी सेनानी भाईजन सक्रिय रूप से शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वक्ताओं ने छत्तीसगढ़ की लोक-संस्कृति, सामाजिक चेतना, और युवाओं की सक्रिय भागीदारी पर बल देते हुए, प्रदेश की अस्मिता को सशक्त करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान अमित बघेल जी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए युवाओं का हूजूम उमड़ पड़ा, जो उनके प्रति लोगों के विश्वास और आकर्षण को दर्शाता है।
गणेश झांकी के माध्यम से छत्तीसगढ़ी परंपराओं एवं सामाजिक एकजुटता का सुंदर प्रदर्शन किया गया, जिसे स्थानीय जनता ने सराहा।
जनसमूह की भारी उपस्थिति इस बात का प्रतीक रही कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति और स्वाभिमान को लेकर जन-समर्थन लगातार बढ़ रहा है। आयोजन की सफलता हेतु सभी कार्यकर्ताओं और सेनानियों को आभार व्यक्त किया गया।
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना / जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी केन्द्रीय अध्यक्ष अमित बघेल
सौरभ चन्द्राकर छत्तीसगढिया क्रांति सेना जिला अध्यक्ष अजय वर्मा उपस्थित रहे
khojkhbarchhattisgarh hindi news