Breaking News

गणेश पंडाल से लापता किशोर की हत्या का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

Khojkhbarchhattisgarh.com
तिल्दा-नेवरा (खोज खबर छत्तीसगढ़)। थाना तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में बीते दिनों गणेश पंडाल से लापता हुए नाबालिग बालक की हत्या का राज पुलिस ने खोल दिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में दो युवकों और एक नाबालिग सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 अगस्त की रात एक किशोर अपने घर से गणेश पंडाल देखने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिवार की रिपोर्ट पर पुलिस ने गुम इंसान दर्ज किया। 6 सितंबर को उसी किशोर का शव ग्राम कोटा के बड़े तालाब के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। प्रथम दृष्ट्या हत्या की आशंका पर थाना तिल्दा नेवरा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम यूनिट और थाना तिल्दा-नेवरा की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों से मिले इनपुट के आधार पर संदिग्धों को चिन्हित किया। जांच में सामने आया कि मृतक को अंतिम बार विजय धीरज नामक युवक के साथ देखा गया था।

कड़ाई से पूछताछ करने पर विजय ने अपने साथी कुलदीप बंजारे और एक नाबालिग सहयोगी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। आरोपी ने बताया कि उसने मृतक के साथ अनाचार किया था, और राज खुलने के डर से उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 140(4), 61(2)(क) बीएनएस तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

गिरफ्तार आरोपी:

1. विजय धीरज कुमार पिता बिरझू राम धीरज (24), निवासी ग्राम कोटा सतनामी पारा, थाना तिल्दा-नेवरा।


2. कुलदीप बंजारे पिता जगतारण बंजारे (23), निवासी सतनामी पारा ग्राम कोटा, थाना तिल्दा-नेवरा।


3. विधि के साथ संघर्षरत एक नाबालिग।

About Santosh Kumar

Check Also

कोसमंदा स्कूल में शिक्षा व्यवस्था की पोल खुली! निरीक्षण में शर्मनाक लापरवाही — 8 में से सिर्फ 1 शिक्षक उपस्थित, बच्चे बाहर खेलते मिले

Khojkhbarchhattisgarh.com विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने 2 शिक्षकों और भोजन बनाने वाली समूह को जारी किया …