
ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता संतोष कुमार यदु
खबरें समाचार विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें 7489208657
तिल्दा-नेवरा (खोज खबर छत्तीसगढ़)।
केशरवानी समाज तिल्दा द्वारा ऋषि कश्यप मुनि जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पटाखों की गूंज और “कश्यप मुनि की जयकारा” के साथ समाजजन व अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजा और महर्षि कश्यप मुनि जी की विधिवत पूजा-अर्चना एवं आरती से हुई।
समाज के अध्यक्ष महेश केसरवानी और महिला सभा अध्यक्ष सुधा केसरवानी ने पूरे समाज परिवार के साथ अतिथियों का केसर तिलक लगाकर, फूल-मालाओं, श्रीफल और साल पहनाकर आत्मीय स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अशोक केसरवानी ने की, वहीं मुख्य अतिथि प्रदेश संरक्षक विजय केसरवानी थे। विशिष्ट अतिथियों में तिल्दा नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित केसरवानी, प्रदेश वेलफेयर ट्रस्ट अध्यक्ष घनश्याम भैया (रायपुर), प्रदेश महामंत्री निलेश गुप्ता (कोरबा), महिला प्रदेश अध्यक्ष आरती गुप्ता (बलौदाबाजार) एवं महिला महामंत्री श्रीमती आरती राजेश गुप्ता (कोरबा) सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

इस अवसर पर तिल्दा सभा की महिलाओं ने महिला अतिथियों को माता रानी की चुनरी पहनाकर सम्मानित किया। सभी अतिथियों ने समाज की प्रगति और उज्जवल भविष्य के लिए अपने-अपने विचार रखे। महिला प्रदेश अध्यक्ष विभा केसरवानी और महामंत्री आरती केसरवानी ने समाज की महिलाओं से सभी क्षेत्रों में आगे आने और अपनी प्रतिभा को मंच पर प्रस्तुत करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मंत्री अशोक केसरवानी, कोषाध्यक्ष राजेश, मंत्री विक्रम केसरवानी, दीपक, नरेश, अमित, ललित, नवीन, जवाहर, रजत केसरवानी, सचिव श्वेता केसरवानी सहित बड़ी संख्या में महिला सदस्याएं – श्रीमती चंदा, श्रीमती किरण, श्रीमती कमल रानी, श्रीमती ममता केसरवानी आदि उपस्थित थीं।
अंत में समाज के संरक्षक राजेंद्र केसरवानी ने आभार व्यक्त किया। वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश सभा के सभी अतिथियों के प्रति कृतज्ञता जताई।
समारोह का समापन समाज अध्यक्ष महेश केसरवानी ने सभी उपस्थित अतिथियों और समाजबंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए किया।

khojkhbarchhattisgarh hindi news