Breaking News

विकास कार्यों को नई गति नगर पालिका अध्यक्ष डॉ चंद्रकला खुमान वर्मा ने किया भूमिपूजन

Khojkhbarchhattisgarh.com

तिल्दा-नेवरा : वार्ड क्रमांक 13 में सीसी रोड निर्माण कार्य  लागत लगभग 10 लाख 13 हजार रुपये

ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता संतोष कुमार यदु

तिल्दा-नेवरा वार्ड क्रमांक 13 में दावत होटल के पास से सिंधी केम्प को जोड़ने वाली सड़क के सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन समारोह शनिवार को सम्पन्न हुआ। लगभग 10 लाख 13 हजार रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क का निर्माण क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगा।

भूमि पूजन समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकला खुमान वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव सांय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा रायपुर ग्रामीण महामंत्री अनिल अग्रवाल, भाजपा रायपुर ग्रामीण उपाध्यक्ष राम पंजवानी, मंडल अध्यक्ष मनोज निषाद, नगर पालिका मुख्य अधिकारी अनीश ठाकुर, उपाध्यक्ष श्रीमती पलक विकास सुखवानी, वार्ड पार्षद श्रीमती किरण बाला नायक, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी, पार्षदगण दिनेश साहू, धर्मेंद्र डहरिया, डॉ. खुमान वर्मा, नानक छाबड़िया सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान पूरे वार्ड में उत्साह और खुशी का माहौल रहा। लोगों ने सड़क निर्माण को क्षेत्र के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।

About Santosh Kumar

Check Also

कोसमंदा स्कूल में शिक्षा व्यवस्था की पोल खुली! निरीक्षण में शर्मनाक लापरवाही — 8 में से सिर्फ 1 शिक्षक उपस्थित, बच्चे बाहर खेलते मिले

Khojkhbarchhattisgarh.com विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने 2 शिक्षकों और भोजन बनाने वाली समूह को जारी किया …