Breaking News

तिल्दा-नेवरा : लोक अदालत में 258 प्रकरणों का हुआ निराकरण, 35.69 लाख का अवॉर्ड पारित

Khojkhbarchhattisgarh.com

लोक अदालत में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपने-अपने प्रकरणों का समाधान कराया

ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता तिल्दा-नेवरा संतोष कुमार यदु

तिल्दा-नेवरा  व्यवहार न्यायालय तिल्दा-नेवरा में आयोजित लोक अदालत में बड़ी संख्या में प्रकरणों का निराकरण किया गया। प्रथम श्रेणी न्यायाधीश भावेश कुमार वट्टी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस लोक अदालत में कुल 388 प्रकरण प्रस्तुत हुए, जिनमें से 258 प्रकरणों का आपसी सहमति के आधार पर निपटारा किया गया।

जानकारी के मुताबिक निराकृत मामलों में दाण्डिक प्रकरण 10, परिवारवाद 10, मोटरयान 223, सिविल एवं बैंक संबंधी 195, जलकर और संपत्ति कर 193 सहित विद्युत विभाग से संबंधित कई मामले शामिल रहे। इन मामलों के निपटारे के साथ-साथ कुल 35 लाख 69 हजार 248 रुपए का अवॉर्ड पारित किया गया।

लोक अदालत में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपने-अपने प्रकरणों का समाधान कराया। उल्लेखनीय है कि नेशनल लोक अदालत का उद्देश्य आपसी समझौते के माध्यम से विवादों का शीघ्र और सरल निपटारा करना है। यहां दिए गए निर्णय अंतिम होते हैं तथा उन्हें किसी भी अन्य न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती।

About Santosh Kumar

Check Also

कोसमंदा स्कूल में शिक्षा व्यवस्था की पोल खुली! निरीक्षण में शर्मनाक लापरवाही — 8 में से सिर्फ 1 शिक्षक उपस्थित, बच्चे बाहर खेलते मिले

Khojkhbarchhattisgarh.com विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने 2 शिक्षकों और भोजन बनाने वाली समूह को जारी किया …