Breaking News

खरोरा बस स्टैंड की बदहाली: शहीद के नाम पर बनी जगह उपेक्षा की शिकार

Khojkhbarchhattisgarh.com

ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता खरोरा

खरोरा (छत्तीसगढ़), 17 सितम्बर।
खरोरा नगर पंचायत क्षेत्र का शहीद खिलानंद साहू बस स्टैंड आज बदहाली का प्रतीक बन चुका है। यह बस स्टैंड नगर और आसपास के गांवों के लिए मुख्य यातायात केंद्र है, जहाँ रोज़ाना सैकड़ों यात्री आते-जाते हैं। बावजूद इसके, यहाँ की अव्यवस्था और लापरवाही ने लोगों को परेशान कर दिया है।

सुविधाओं का टोटा

बस स्टैंड परिसर में लाइटिंग की कोई व्यवस्था नहीं।

यात्रियों के बैठने के लिए उचित बेंच या शेड नहीं।

बरसात में चारों ओर पानी भर जाता है।

सफाई व्यवस्था पूरी तरह लचर, हर ओर गंदगी का आलम।


यात्रियों का कहना है कि खरोरा आने वाले बाहरी लोगों पर भी इस दुर्दशा का बुरा प्रभाव पड़ता है। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि यह स्थान एक शहीद के नाम पर बना है, मगर हालत देखकर सम्मान के बजाय शर्म महसूस होती है।

नगरवासियों की मांग

स्थानीय नागरिकों ने नगर पंचायत से अपील की है कि बस स्टैंड की तत्काल मरम्मत और सुधार कराया जाए।

लाइटिंग

बैठने की सुविधा

नियमित सफाई

जल निकासी की व्यवस्था


इन सभी का होना आवश्यक है। लोगों का कहना है कि यह सिर्फ यात्री सुविधा नहीं, बल्कि शहीद के सम्मान का विषय है।

स्थानीय नाराज़गी

रघु ठाकुर (बस स्टैंड इंचार्ज) ने कहा—
“स्थानीय नागरिक कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अब तक मौन हैं। हम नगर पंचायत में बोल-बोल कर थक गए हैं, लेकिन किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगती। नेताओं को विकास का काम सिर्फ चुनाव के समय याद आता है।”

क्या प्रशासन जागेगा?

खरोरा की जनता नगर पंचायत से ठोस व्यवस्था की अपेक्षा कर रही है। अब देखना यह है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि कब तक इस उपेक्षा को नजरअंदाज करते हैं और कब शहीद के नाम पर बने इस बस स्टैंड को उसका सम्मान दिलाते हैं।

About Santosh Kumar

Check Also

कोसमंदा स्कूल में शिक्षा व्यवस्था की पोल खुली! निरीक्षण में शर्मनाक लापरवाही — 8 में से सिर्फ 1 शिक्षक उपस्थित, बच्चे बाहर खेलते मिले

Khojkhbarchhattisgarh.com विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने 2 शिक्षकों और भोजन बनाने वाली समूह को जारी किया …