
ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता आरंग
गुमा (आरंग)। शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय गुमा में वरिष्ठ शिक्षक श्री रामकुमार साहू के जन्मदिन तथा शिक्षिका श्रीमती जयश्री दास के पिता स्वर्गीय श्री एस. के. घोष की स्मृति में विद्यालय प्रांगण में बच्चों को आमंत्रित कर विशेष भोज का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पितृपक्ष के महत्व को बताते हुए प्राथमिक शाला गुमा के प्रधान पाठक ने विद्यार्थियों को सदैव अपने पितरों का सम्मान करने और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का संदेश दिया। साथ ही बच्चों एवं शिक्षकों ने साहू सर के दीर्घायु होने की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षक, विद्यार्थी एवं रसोईया उपस्थित रहे और स्नेहिल माहौल में सामूहिक भोज का आनंद लिया गया।

khojkhbarchhattisgarh hindi news