
खोज खबर छत्तीसगढ़
संवाददाता : संतोष कुमार यदु, तिल्दा-नेवरा
तिल्दा-नेवरा। नगर पालिका परिषद तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने हेतु आज कुल 82 लाख 72 हजार रुपए की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 43 लाख रुपए की लागत से नाली एवं पुलिया निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक-2 में पानी टंकी निर्माण सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों का शुभारंभ भी किया गया।
भूमिपूजन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. चंद्रकला खुमान वर्मा ने कहा कि नगर के विकास को नई दिशा देने के लिए यह कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि माननीय मंत्री जी सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं सहयोगियों के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से नगर पालिका क्षेत्र निरंतर विकास की ओर अग्रसर है।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद विनोद नेताम, ईश्वर यदु, विभागीय अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से मंत्री जी एवं नगर पालिका अध्यक्ष के प्रयासों की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

khojkhbarchhattisgarh hindi news