ट्रिपल इंजन की रेल गाड़ी लेकिन ट्रेन एक एक भी डब्बा सही नहीं

ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता खरोरा
खरोरा, छत्तीसगढ़: खरोरा नगर पंचायत द्वारा हाल ही में रोड के गड्ढे को पाटने के नाम पर किए गए कार्य ने क्षेत्रीय व्यापारियों को बड़ी मुश्किल में डाल दिया है। सड़क के गड्ढों को पाटने की हड़बड़ी में नगर पंचायत के कर्मचारियों ने बाहरी क्षेत्र से लाए हुए मलबे को रोड के किनारे फेंक दिया, जिससे सड़क की स्थिति और भी खराब हो गई है।
नगर पंचायत ने सड़क के किनारे गड्ढों को भरने के लिए जल्दीबाजी में यह कदम उठाया, लेकिन फेंके गए मलबे से रोड और संकरी हो गई है, जिससे वाहनों की आवाजाही में परेशानी उत्पन्न हो रही है। व्यापारियों का कहना है कि इस लापरवाही से न केवल सड़क का चौड़ीकरण प्रभावित हुआ है, बल्कि इसके कारण वहां गुजरने वाले लोग और वाहन दोनों को खतरा भी हो सकता है।

व्यापारी संगठनों ने इस मामले में नगर पंचायत के कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए अधिकारियों से इस स्थिति का समाधान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण का काम जल्द और सही तरीके से पूरा किया जाए ताकि व्यापारियों और स्थानीय निवासियों को इस परेशानी से राहत मिल सके।
स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन स्थानीय लोग और व्यापारी इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
khojkhbarchhattisgarh hindi news