Breaking News

बिजली दरों में वृद्धि और गंदगी की समस्या को लेकर शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन

Khojkhbarchhattisgarh.com

खोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता तिल्दा-नेवरा

तिल्दा-नेवरा। शिवसेना शहर ईकाई ने बढ़ते बिजली दर और नगर में फैल रही गंदगी की समस्याओं को लेकर स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

जिला महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम पर एसडीएम आशुतोष देवांगन को ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद से बिजली दरों में लगातार वृद्धि हो रही है और 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना भी बंद कर दी गई है। इसके चलते गरीब, मध्यमवर्गीय, मजदूर और किसानों पर सीधा आर्थिक बोझ पड़ा है तथा आमजन परेशान हैं।

वहीं, शहर उपाध्यक्ष दुर्गेश राणेकर ने वार्ड क्रमांक 22 स्थित मुक्तिधाम की समस्या उठाते हुए कहा कि वहां नगर पालिका कर्मचारी एवं कुछ व्यक्तियों द्वारा बदबूदार कचरा फेंका जा रहा है, जिसके कारण अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को दुर्गंधयुक्त वातावरण का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि मुक्तिधाम की तत्काल सफाई करवाई जाए और भविष्य में गंदगी न फैलाने हेतु चेतावनी बोर्ड लगाया जाए।

इस पर पालिका अधिकारी अनीश ठाकुर ने शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन सौंपने के दौरान बलौदाबाजार जिला महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा, सचिव दीपक वर्मा, शहर उपाध्यक्ष दुर्गेश राणेकर, वार्ड अध्यक्ष अर्जुन भट्ट, उपाध्यक्ष प्रदीप यादव, सचिव संजय कलेथ, अरुण निषाद, फत्ते निषाद समेत अनेक शिव सैनिक मौजूद रहे।


About Santosh Kumar

Check Also

कोसमंदा स्कूल में शिक्षा व्यवस्था की पोल खुली! निरीक्षण में शर्मनाक लापरवाही — 8 में से सिर्फ 1 शिक्षक उपस्थित, बच्चे बाहर खेलते मिले

Khojkhbarchhattisgarh.com विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने 2 शिक्षकों और भोजन बनाने वाली समूह को जारी किया …