लंबे समय से 22 वार्डों में जनहित के लिए अग्रणी

तिल्दा-नेवरा ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता
तिल्दा-नेवरा! काँग्रेस पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में संगठन सृजन के कार्यक्रम को तेजी से सम्पन्न करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्षों का भी पुनः चयन किया जाना है। इसी के चलते कई नए पुराने चेहरे सामने आना शुरू हो गए हैं।
ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए सामने आया सबसे महत्वपूर्ण नाम विजय हरिरामानी का है। उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से ब्लॉक अध्यक्ष बदलने की संभावना के चलते काँग्रेस पार्टी की गतिविधियां लगभग शून्य होते जा रही थीं। इस दौरान हरिरामानी ने इस संदर्भ में निरंतर वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की, पार्टी में सक्रियता का पुनः संचार करने हेतु निवेदन किया, फिर उनके दिशा-निर्देश से स्थानीय राजनीति में काँग्रेस की भूमिका मजबूती से दर्ज करवाने काफी प्रयास किये। इतना ही नहीं, अपनी एक जनजागरण समिति बनाकर नगर की जनहित की गतिविधियों को बखूबी तेजी प्रदान की।
नगरपालिका चुनाव के बाद भाजपा के सत्तासीन होने के बाद नगर की सबसे भीषण समस्या जलसंकट की थी। विजय हरिरामानी ने नगर में भरी दुपहरी में नंगे पाँव पदयात्रा करते हुए पालिका प्रशासन को तुरंत समस्या का हल निकालने हेतु अल्टीमेटम देते हुए भूख-हड़ताल पर बैठने की घोषणा की। नगर से लगभग 30 किमी दूर सोमनाथ वाटर-प्लांट तक भी यात्रा करते हुए, हरिरामानी ने अपनी टीम के साथ पूरी पाइप-लाइन का मुआयना करते हुए कई जगह भारी भरकम डेमेज उजागर करते हुए पालिका प्रशासन और भाजपाई सत्ता की घोर लापरवाही का भंडाफोड़ भी किया। आज विरोधी लोग भी मानते हैं कि पूरी गर्मी में पीने के पानी के लिए बून्द बून्द को तरसते नगर में सुचारू रूप से अगर पानी का पहुँचा, तो इसमें हरिरामानी और उनकी टीम की भरपूर मेहनत थी, जो कहीं से भी शिकायत मिलने पर तुरंत दौड़ते पहुँचे और दबाव डालकर जगह जगह पाइपलाइन विस्तार करवाया।
इधर निजी स्कूलों में भारी भरकम फीस, महँगे किताबों और अन्य तरीके से अभिभावकों की लूट के खिलाफ लगभग 3 महीने से विजय हरिरामानी का अभियान जारी है। दूसरी तरफ चाहे डेढ़ महीने बन्द पड़े मुख्य मार्ग के ओवरब्रिज को धरना देकर चालू करवाने का काम हो, या अंडर-ब्रिज को अंधकार और दुर्घटनाओं से मुक्ति दिलाकर रोशन करवाने का काम हो, चाहे गिरती हुई जर्जर आंगनबाड़ी से मासूम बच्चों की सुरक्षा के लिए हल्ला बोलने का काम हो, फिर नगर के समस्त 22 वार्डों में सफाई, रोशनी या सड़क से संबंधित कोई समस्या हो, या फिर सरकारी अस्पताल में मरीजों की दुर्दशा के लिए आवाज उठाने का काम हो, सभी जगह विजय हरिरामानी ने स्वयं अकेले या अपनी टीम लेकर प्रशासन और सत्ता के समक्ष दबंग विरोध दर्ज करवाते हुए हर समस्या को हल करवाया और अपने कार्यों के जरिए काँग्रेस पार्टी की उपस्थिति भी दर्ज करवाई, क्योंकि जन जन में उन्हें समर्पित काँग्रेसी के रूप में जाना जाता है। इस सबके चलते अगर उन्हें ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष बनाया जाता है, तो उनकी इस सक्रियता का भरपूर फायदा काँग्रेस पार्टी को मिलना तय है। साथ ही पिछले 6-7 चुनावों में पार्टी की निरंतर हार के बाद संगठन में आमूलचूल परिवर्तन के पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के दावों से भी यही प्रतीत होता है कि ऐसे सक्रिय और ऊर्जावान चेहरे को ही सामने लाया जाएगा।
सिंधी समाज के वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश भोजवानी, श्यामलाल बालचंदानी, प्रकाश मेघानी, द्वारिका शर्मा, पार्षद राजेश कोटवानी, नरेश खूबचंदानी, पवन बघेल, कैलाश गाँधी, पार्षद पप्पू नामदेव, नरेश खूबचंदानी, हेमलाल साहू, मनोज शर्मा, अनूप रवानी, दिनेश सोनी व अन्य कई कार्यकर्ता-गण व आमजन ने भी काँग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध किया है कि विजय हरिरामानी को तिल्दा ब्लॉक शहर का अध्यक्ष बनाया जाए, जिनके पिताजी व चाचाजी लंबे समय तक ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष, सिंधी समाज के कोषाध्यक्ष व सचिव, थोक कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष पद पर रहते हुए सक्रियता से जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं, खुद विजय हरिरामानी लगभग 35 वर्ष से काँग्रेस पार्टी में सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं।
khojkhbarchhattisgarh hindi news