
ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता तिल्दा-नेवरा
तिल्दा-नेवरा, 19 सितम्बर।
तिल्दा थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ एवं शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर विभिन्न टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।
पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कुल 4 प्रकरण दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी एवं जप्त शराब:
1. इंदु आनंद पिता गूगलु आनंद (33 वर्ष, निवासी भूमिया)
जप्त: 27 पोवा देशी शराब, बिक्री रकम ₹600।
2. चित्रलेखा वर्मा पति देवचरण वर्मा (निवासी ग्राम जोता)
जप्त: 25 पोवा देशी शराब, रकम ₹450।
3. नागेश निषाद पिता दीपक निषाद (19 वर्ष, निवासी तिल्दा)
जप्त: 26 पोवा देशी शराब, रकम ₹300।
4. युवराज उर्फ दादू साहू पिता श्रवण साहू (18 वर्ष, निवासी तिल्दा-नेवरा)
जप्त: 26 पोवा देशी शराब, रकम ₹400।
यह कार्रवाई उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री कीर्तन राठौर तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) श्री वीरेन्द्र चतुर्वेदी के निर्देश पर की गई।
कार्रवाई में शामिल टीम:
थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में एएसआई शंकर लाल वर्मा, प्र.आर. राजेश सिकरवार, जालम साहू, सुशील पांडेय, आरक्षक संदीप सिंह, मधुसूदन वर्मा, महिला आरक्षक किरण वर्मा एवं प्रज्ञा शर्मा शामिल थे।
पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की है।
khojkhbarchhattisgarh hindi news