
तिल्दा-नेवरा ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता
तिल्दा-नेवरा। नगर में सट्टे का अवैध कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है। रेलवे ओवरब्रिज के नीचे और , स्टेट बैंक नेवरा क्षेत्र सहित शहर के सिंधी कैंप के भीतर बिना किसी भय के सट्टा खेला जा रहा है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि पुलिस और प्रशासन इस ओर आंखें क्यों मूंदे हुए हैं?
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस धंधे के पीछे बड़े और नामचीन लोगों का हाथ है। उनकी पकड़ इतनी मजबूत है कि पुलिस-प्रशासन भी उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने से कतराता है। अक्सर देखा जाता है कि पुलिस केवल छोटे खिलाड़ियों को पकड़कर कार्रवाई का दिखावा करती है, जबकि असली सट्टा किंग हर बार बच निकलते हैं।
शहरवासियों में यह चर्चा आम है कि कहीं प्रशासन को भी इसका हिस्सा तो नहीं मिल रहा? यही वजह है कि यह धंधा लगातार बढ़ रहा है और सट्टा कारोबारी और अधिक निर्भीक होते जा रहे हैं।
अब जनता यह सवाल कर रही है कि आखिर वह दिन कब आएगा जब तिल्दा-नेवरा के सट्टा किंग पुलिस की गिरफ्त में होंगे, या फिर प्रशासन इसी तरह बेबस होकर सिर्फ तमाशबीन बना रहेगा।
khojkhbarchhattisgarh hindi news