शमहँगी बिजली व कटौती के विरोध में प्रदेश स्तरीय अभियान

ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता तिल्दा-नेवरा
तिल्दा-नेवरा!
काँग्रेस की भूपेश सरकार के कार्यकाल में प्रदेश भर में बिजली बिल हाफ छूट की योजना शुरू की गई थी। यह योजना हर वर्ग, गरीब-अमीर सबके लिए लागू की गई थी। प्रदेश में भाजपा की साय सरकार के आने के बाद पहले तो प्रति यूनिट बिजली का मूल्य बढ़ा दिया गया। उसके पश्चात बिजली बिल हाफ योजना को भी बन्द कर दिया गया। इस महीने आये बिजली के भारी बिल के झटके से जनता में हाहाकार मच गया है।
काँग्रेस पार्टी निरन्तर बिजली कटौती के खिलाफ विरोध दर्ज करते हुए बिजली बिल हाफ योजना पुनः शुरू करने की माँग कर रही है। इसी कड़ी में 3 और 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस कमेटी ने पूरे प्रदेश में विशाल विरोध दर्ज करके बिजली ऑफिस घेराव का सर्कुलर सभी जिला और ब्लॉक काँग्रेस कमेटी को जारी किया है। तिल्दा-नेवरा में भी ब्लॉक काँग्रेस कमेटी शहर और ग्रामीण के संयुक्त तत्वावधान में बिजली ऑफिस का घेराव करके भारी हल्ला बोला। वरिष्ठ अभियंता को शासन के नाम ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी, कि बिजली कटौती पर शीघ्रता से नियंत्रण नहीं हुआ और बिजली बिल हाफ योजना वापस शुरू नहीं हुई, तो जनहित में काँग्रेस पार्टी भारी आंदोलन करेगी।
शहर ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष की अनुपस्थिति में जिला महामंत्री विजय हरिरामानी व ग्रामीण अध्यक्ष बलदाऊ साहू ने कार्यक्रम का समन्वय किया। विजय हरिरामानी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार प्रदेश में हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है। महतारी वंदन योजना में 1 हजार देकर साय सरकार बिजली बिल के माध्यम से कई गुना ज्यादा वसूली कर रही है। इस महीने के भारी बिजली बिल से जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है। उन्होंने इसे सरकारी लूट करार देते हुए तुरन्त बन्द करने की शासन से अपील की है।
घेराव कार्यक्रम में काँग्रेस जिला ग्रामीण के अध्यक्ष उधोराम वर्मा, छ. ग. सिंधी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष रामचन्द गिन्डलानी, विजय हरिरामानी, बलदाऊ साहू, नीरज राठी, सोनू मार्कण्डेय, राजेश कोटवानी, नानकराम छाबड़िया,होलेराम पोर्ते, के.कृष्णमूर्ति, लक्ष्मीनारायण वर्मा, पवन बघेल, अनूप रवानी, रामेश्वर यदु, अजितेश शर्मा, नरेश मानिकपुरी, हरि मार्कण्डेय, कैलाश गाँधी, मनोहर भोजवानी व कई काँग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
khojkhbarchhattisgarh hindi news